कांग्रेस नेताओं ने किए अंबा और एकवीरा देवी के दर्शन
करीब 1 किमी पैदल चले सभी नेता व पदाधिकारी

* किसानों के लिए प्रार्थना
अमरावती/दि.30 – कांग्रेस नेताओं ने सोमवार शाम बालाजी मंदिर, वसंत चौक से पैदल अंबादेवी मंदिर जाकर दोनों देवी के दर्शन व पूजन किए. कांग्रेस लीडर्स लगभग एक किमी पैदल चले. उन्होंने अंबा और एकवीरा माता से किसान के हित में गुहार लगाई, प्रार्थना की. सैंकडो की संख्या में कांग्रेसजन इस समय उपस्थित थे.
इस रैली में सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, शहर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, महिला अध्यक्ष जयश्री वानखडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलींद चिमोटे, नीलेश गुहे, वैभव देशमुख सहित विविध सेल के पदाधिकारी एवं बडे नेता उपस्थित थे.
बबलू शेखावत ने कहा कि कांग्रेस की रैली केवल दर्शन तक सीमित नहीं है. किसानों की वेदना का एक हिस्सा है.पार्टी सदैव किसानों के साथ रही है. देवी से प्रार्थना करने के साथ वे सरकार से मांग कर रहे हैं. शेखावत ने कहा कि सामाजिक एकता और भक्ति का यह उत्सव है. अमरावती के कार्यकर्ताओं ने एकत्र आकर कुलदेवी के दर्शन किए इसका उन्हें अभिमान है. शेखावत ने कहा कि माता अंबा और एकवीरा किसानोंं की रक्षक है. उनके आशिर्वाद से राज्य सरकार को किसानों के वास्ते तत्काल पैकेज घोषित करना चाहिए. अभी अतिवृष्टी के कारण जिले के सभी तहसीलों के किसान निराश हो चले है. सोयाबीन, कपास, तुअर सहित सभी फसलों का नुकसान हुआ है.





