शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु आज से शुरु हुआ मतदाता पंजीयन अभियान
जिलाधीश आशीष येरेकर ने पत्रवार्ता में दी जानकारी

अमरावती/दि.30 – अमरावती संभाग के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के आगामी चुनाव हेतु आज 30 सितंबर से मतदाता पंजीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है. जिसके बारे में जानकारी देने हेतु बुलाई गई पत्रवार्ता में जिलाधीश आशीष येरेकर ने बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग ने अमरावती विभाग के शिक्षक विधान परिषद मतदाता संघ हेतु नई मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम घोषित किया है. यह सूची 1 नवंबर 2025 की पात्रता तिथि पर आधारित होगी. इस प्रक्रिया के लिए विभागीय आयुक्त मतदाता पंजीकरण अधिकारी होंगे, जबकि प्रत्येक जिले के लिए जिलाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे.
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में मतदाता पंजीयन कार्यक्रम के टाइम टेबल के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि, 30 सितम्बर को मतदाता पंजीकरण अधिनियम 1960 की धारा 31(3) के अंतर्गत अधिसूचना जारी की गई है. वहीं अब 15 अक्तूबर को समाचार पत्र में अधिसूचना का प्रथम पुनःप्रकाशन करते हुए 25 अक्तूबर को अधिसूचना का द्वितीय पुनःप्रकाशन किया जाएगा. पश्चात 6 नवम्बर को प्रकरण अनुसार नमूना 18/19 के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी. जिसके उपरांत 20 नवम्बर को पांडुलिपि तैयार कर प्रारूप मतदाता सूची की छपाई की जाएगी और 25 नवम्बर को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. पश्चात 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक मतदाता सूची को लेकर आक्षेप व आपत्तियाँ स्वीकारने की अवधि रहेगी. जिसके बाद 25 दिसम्बर को सभी आपत्तियों व आक्षेपों का निपटारा करते हुए पूरक सूची तैयार करना व छपाई की जाएगी तथा 30 दिसम्बर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस प्रक्रिया हेतु सभी तहसीलदारों को पदनिर्देशित अधिकारी नियुक्त किया गया है. पात्र शिक्षक निर्धारित प्रपत्र (नमूना 19)





