नाले में बहे व्यक्ति का शव बरामद
तीन दिन चला खोज अभियान

अकोला /दि.1 – स्थानीय कॉटन मार्केट परिसर के भूमिगत गटर नाले में विगत 27 सितंबर को बहे सोनू अन्नू करोसिया (41, देशमुख फैैल, अकोला) नामक व्यक्ति का शव आखिरकार तीन दिन चले खोज अभियान के बाद बरामद हुआ है. सोनू करोसिया का शव मंगलवार 30 सितंबर की सुबह बुलढाणा जिले की जलगांव जामोद तहसील अंतर्गत मानेगांव स्थित पूर्णा नदी के पात्र से बरामद हुआ. जिसकी दूरी घटनास्थल से करीब 120 किमी है.
इस खोज अभियान में मानव सेवा आपत्ति व्यवस्थापन फाउंडेशन द्वारा संचालित संत गाडगेबाबा आपातकालिन खोज व बचाव पथक सहित कोतवाली पुलिस, स्थानीय पुलिस प्रशासन, मनपा का अग्निशमन दल एवं स्वच्छता विभाग सहित कई स्वयंसेवी संस्थाओं का सहभाग रहा. शव की बरामदगी होने के बाद परिजनों द्वारा मृतक की शिनाख्त करवाई गई. जिसके बाद पंचनामे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. जलगांव जामोद पुलिस मामले की जांच कर रही है.





