गिरवी रखने से पहले ही गहने चोरी

जुना तहसील कार्यालय के सामने की घटना

अमरावती /दि.1 – इन दिनों किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. जिन्हे बुआई सहित खेती-किसानी से संबंधित कामों के लिए पैसों की जरुरत पडती है. जिसके चलते कई किसान अपने सोने-चांदी के गहनों को गिरवी रखते हुए अपने पैसों की जरुरत को पूरा करते है. ऐसे ही एक पति-पत्नी अपने पास रहनेवाले गहने गिरवी रखने हेतु अमरावती पहुंचे थे. परंतु उससे पहले ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उक्त दंपति के बैग पर हाथ साफ करते हुए साढे 8 ग्राम सोने के गहने चुरा लिए. यह घटना सोमवार 29 सितंबर को स्थानीय पुराना तहसील कार्यालय परिसर में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक शहर के पास स्थित एक गांव में रहनेवाले पति-पत्नी सोमवार की दोपहर एक बजे दुपहिया पर सवार होकर अमरावती आ रहे थे. उस समय महिला ने अपनी बैग में साढे 8 ग्राम सोने के आभूषण रखे थे. इसी बीच महिला के पति को पुराने तहसील कार्यालय के पास आधार कार्ड संबंधी कोई काम था, जिसे करने के बाद दोनों पति-पत्नी गहने गिरवी रखने हेतु जानेवाले थे. आधार कार्ड का काम करते समय पति ने पत्नी से कुछ लिखने हेतु पेन मांगा और जब महिला ने पेन निकालने के लिए अपनी बैग खोली, तो उसमें से गहनों की डिब्बी नदारद थी. इस डिब्बी में महिला के 4 ग्राम सोने के पेंडल, ढाई ग्राम व दो ग्राम की अंगूठी तथा मंगलसूत्र के कुछ मनी रखे हुए थे. बैग से गहनों की डिब्बी के गायब हो जाने की बात ध्यान में आते ही पति-पत्नी के पैरों तले से जमीन खिसक गई. क्योंकि इन्हीं गहनों को गिरवी रखकर वे कुछ रकम हासिल करते हुए आगामी समय के लिए नियोजन करनेवाले थे. परंतु गहनों से भरी डिब्बी के अचानक गायब हो जाने के चलते इस पति-पत्नी सहित उनके परिवार पर आर्थिक संकट टूट पडा है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button