आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान जिला कार्यशाला
भाजपा अमरावती जिला ग्रामीण का आयोजन

* स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी पर जोर दें
* भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख का आवाहन
अमरावती/ दि. 1 – ‘हर घर स्वदेशी, घर- घर स्वदेशी’ का नारा देते हुए भाजपा सरकार ने 25 सितंबर यानी पं. दिनदयाल उपाध्याय की जयंती से 25 दिसंबर यानी पूर्व प्रधानमंत्री श्रध्देय अटल विहारी वाजपेयी की जयंती तक चलनेवाले आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला का आयोजन किया है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी अमरावती ग्रामीण की ओर से 29 सितंबर को राजापेठ स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला में राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, महासचिव क्रमश: शंतनु देशमुख, डॉ. सुमित पवार, नितिन गुडधे, महिला आघाडी अध्यक्षा अनिता तिखिले, उपाध्यक्ष अमिता बाभुलकर, आत्मनिर्भर भारत अभियान संयोजक महेश पांडे, सहसंयोजक सुनील पांडे, कोषाध्यक्ष राम जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन इंगले, नगराध्यक्ष रूपेश मांडवे, ज्येष्ठ आघाडी अध्यक्ष अशोक देशमुख, पूर्व जिप सभापति तात्या साहेब मेश्राम सहित सभी मंडल अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी जनजागृति अभियान का महत्व विषद करते हुए स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी पर जोर देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन पर जोर देने का आवाहन किया और कहा कि भारत सरकार किसानों के हित में किसानों की कर्ज माफी का निर्णय जल्द ही लेगी. ऐसा विश्वास हमें हैं. वहीं सासंद डॉ. अनिल बोंडे ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में सभी कार्यकर्ता उत्स्फुर्त सहभाग लेकर इस अभियान को सफल बनाए. ऐसा आवाहन किया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने नवरात्र की पूर्व संध्या पर जीएटी को लेकर घोषणा करते हुए कहा था कि नवरात्र के पहले ही दिन से नई जीएसटी दर लागू होंगे और भारत में एक प्रकार से बचत उत्सव की शुरूआत होगी. नई जीएसटी दरों की वजह से किसान, महिला, युवकों को फायदा होगा. वही प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर ने आत्मनिर्भर भारत संकल्पना को प्रोत्साहन देते हुए सभी कार्यकर्ताओं से अभियान को गांव गांव तक पहुंचाने का आवाहन किया. कार्यशाला का प्रास्ताविक डॉ. सुमित पवार ने किया. संचालन महासचिव शंतनु देशमुख व आभार महेश पांडे ने माना. कार्यशाला में जिला ग्रामीण भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.





