नवनीत और रवि राणा ने पैदल चलकर किए अंबादेवी दर्शन पूजन

अमरावती – भाजपा की स्टार प्रचारक और पूर्व सांसद नवनीत राणा, उनके यजमान, विधायक रवि राणा ने आज सबेरे अपने शंकर नगर स्थित निवास से पैदल चलकर अंबादेवी और एकवीरा माता के दर्शन पूजन किए. इस समय उनके संग बीजेपी नेता सर्वश्री सुनील काले, राजू कुरील, डॉ. संजय तीरथकर, अजय सारस्कर, महिला अध्यक्ष सुधा तिवारी, युवा स्वाभिमान के विनोद गुहे, ज्योति सैरिसे, विनोद जायलवाल, काले, कमलकिशोर मालानी, चंद्रशेखर कुलमर्णी, सुनिल खराटे, सुमति ढोके आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.





