मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में तीन पुलिस चौकी को मान्यता

मोर्शी /दि.1 – मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र में मोर्शी पुलिस थाना अंतर्गत हिवरखेड, वरुड पुलिस थाना अंतर्गत राजूरा बाजार व शेंदूरजना घाट पुलिस थाना अंतर्गत पुसला यहां नई पुलिस चौकी का निर्माण करने राज्य के गृह मंत्रालय द्वारा मान्यता दी गई है. जिसमें शिरखेड, वरुड, शेंदूरजना घाट का समावेश है. हिवरखेड, राजूरा बाजार, पुसला इन गांवों में अतिरिक्त पुलिस चौकी की मांग पिछले कई दिनों से की जा रही थी. इन गांवों की मांग के अनुसार विधायक उमेश यावलकर ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग की थी, जिसमें नई पुलिस चौकीयों को मान्यता दी गई है.

Back to top button