नवरंग गरबा महोत्सव में बांटा गया वैष्णोदेवी का प्रसाद
महाअष्टमी पर हुई विशेष पूजा, सैकडों श्रद्धालुओं का रहा सहभाग

* आयोजन को गरबा प्रेमियों से मिल रहा शानदार प्रतिसाद
* बडनेरा रोड पर महेश भवन के सामने चल रहा आयोजन
* ‘अमरावती मंडल’ है आयोजन का मीडिया पार्टनर
अमरावती /दि.1 – स्थानीय बडनेरा रोड पर महेश भवन के सामने आयोजित नवरंग गरबा महोत्सव 2025 में कल आयोजन के आठवें दिन वैष्णोदेवी से विशेष तौर पर लाए गए प्रसाद को श्रद्धालुओं के बीच वितरण करने के साथ ही महाअष्टमी के पर्व पर माता रानी की विशेष पूजा-अर्चना की गई. साथ ही रोजाना की तरह गत रोज भी नवरंग गरबा महोत्सव में गरबा खेलने हेतु गरबा प्रेमियों की जबरदस्त भीड उमडी तथा सभी ने एक से बढकर एक गरबा गीतों पर गरबा खेलने का आनंद लिया. यह आयोजन दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशिप के तहत चल रहा है.
गत रोज नवरंग गरबा महोत्सव में आयोजित भव्य महाआरती में प्रमुख अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद नवनीत राणा, वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, ख्यातनाम बिल्डर नवीन चोरडिया, 24 कैरेट एडीबल ऑइल के संचालक अनिल अग्रवाल (24 कैरेट) व नंदा ग्रुप के संचालक मनोज भाराणी सहित शहर के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. जिनके साथ सभी गरबा प्रेमियों ने भी श्रद्धापूर्वक माता की आरती में हिस्सा लिया. जिसके उपरांत गरबा खेलने की शुरुआत की थी.
बता दें कि, शहर के युवा उद्योजक रितिक राजा द्वारा खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स के मुख्य प्रायोजकत्व तथा नंदा शोरुम व 24 कैरेट एडीबल ऑईल के प्रायोजकत्व में आयोजित इस नवरंग गरबा महोत्सव के आयोजन में आसरा टिकटस्, क्राफ्ट इन इवेंटस्, झू इन कैमरा, कपिलेश एसएफएक्स, ब्लुवा, ट्रीप हाऊस, पुस्तक पिटारा, होटल विरसा, सिंध फ्लाय डेकोरे, चावंडे टाईम्स, चोरडिया ग्रुप, गंगा प्लायवूड, बत्राज ग्रुप, कासा, नूतन साडी, बेबी मून, द स्वींग झोन, भारत स्टोर्स, अर्पित असो., नवरदेव, वखारिया असोसिएटस्, होटल रायजीरा, दूरदर्शन, चांदेकर बेकरी, रैपीड क्लिन व आपकी पसंद की ओर से सहयोग मिल रहा है. पारंपरिक एवं पारिवारिक माहौल में आयोजित नवरंग गरबा महोत्सव को शहर के गरबा प्रेमियों की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है.





