ऐन दशहरे के मुंहाने पर अतिवृष्टि से गेंदे के दाम बढे

अमरावती /दि.1- विगत सप्ताह के दौरान राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश सहित अतिवृष्टि होने के चलते फूलों की खेती को अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं कल समूचे राज्य में दशहरे का पर्व बडी धूमधाम से मनाया जाना है. ज्ञात रहे कि, दशहरे के पर्व पर झेंडू यानि गेंदे के फूलों की अच्छी-खासी मांग रहती है, परंतु इस बार अतिवृष्टि के चलते फूलों की खेती प्रभावित होने की वजह से बाजार में गेंदा फूलों की आवक भी कुछ हद तक घटी है. जिसकी वजह से इस बार गेंदे के दामों में अच्छी-खासी तेजी रहने के पूरे आसार दिखाई दे रहे है और इस वक्त अमरावती शहर में भी गेंदा फूल बेहद उंची दरों पर बिक रहे है.
इस संदर्भ में स्थानीय फूल विक्रेताओं की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विगत मंगलवार को होलसेल बाजार में गेंदा फूल 30 से 40 रुपए प्रति किलो की दर पर बिके. साथ ही बेहतरीन गुणवत्ता वाले सूखे गेंदा फूलों को 100 से 120 रुपए प्रति किलो तक फूटकर बाजार में बेचा गया. ज्ञात रहे कि, अमरावती शहर सहित जिले के कुछ इलाको में फूलों की खेती होती है. साथ ही साथ अन्य जिलो से भी स्थानीय मंडी में फूलों की आवक बडे पैमाने पर होती है. जिसमें मराठवाडा परिसर से वास्ता रखनेवाले जिलों का प्रमुख रुप से समावेश है. परंतु विगत सप्ताह के दौरान मराठवाडा परिसर में ही बारिश व अतिवृष्टि का प्रमाण सबसे अधिक रहा. जहां पर खेती-किसानी अच्छी-खासी बर्बाद हुई. जिसके चलते मराठवाडा से फूलों की आवक में काफी कमी आई है और ऐन दशहरा पर्व के समय गेंदा फूलों की आवक कम रहने और मांग में अच्छी-खासी वृद्धि रहने के चलते इस वक्त गेंदा फूलों के दामों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. हालांकि इसके बावजूद लोगबाग अपने घर व प्रतिष्ठान सहित वाहनों के पूजन एवं साजसज्जा के लिए गेंदा फूलों की जमकर खरीददारी कर रहे है. जिसके चलते बाजार में दशहरा पर्व की खरीददारी की वजह से अच्छी-खासी चहल-पहल दिखाई दे रही है.





