यूपीएससी परीक्षा का परिणाम घोषित
मोहित अग्रवाल रहे सबसे अव्वल

* आयईएस में हासिल किया पहला स्थान
नई दिल्ली./दि.1 – केंद्रीय लोकसेवा आयोग द्वारा ली गई आयईएस व आयएसएस परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया. जिसमें मोहित अग्रवाल नदबईवाला ने आयईएस यानि भारतीय आर्थिक सेवा की परीक्षा में सबसे अव्वल स्थान हासिल किया है. जबकि उर्जा रहेजा दूसरे व गौतम मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे. इसके साथ ही आयएसएस यानि भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में कशिश कसाना ने देश में प्रथम आने का बहुमान हासिल किया है. जबकि आकाश शर्मा दूसरे व शुभेंदू घोष तीसरे स्थान पर रहे.
बता दें कि, यूपीएससी द्वारा आयईएस व आयएसएस हेतु विगत जनवरी माह में लिखित परीक्षा ली गई थी. जिसके बाद सितंबर माह में साक्षात्कार एवं व्यक्ति परिक्षण करते हुए इस परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए. जिसके तहत आयईएस पद हेतु 12 व आयएसएस पद हेतु 35 उम्मीदवारों का चयन किया गया. जिनके मूल दस्तावेजों की साक्षांकित प्रतिलिपी लेने के बाद उनकी नियुक्ति की जाएगी.





