खडसे के दामाद को फॉरेन्सिक रिपोर्ट से मिली राहत

पुणे/दि.1 – शरद पवार गुट वाली राकांपा के नेता एकनाथ खडसे के दामाद एवं रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर को खराडी ड्रग्स पार्टी मामले में उस समय बडी राहत मिली, जब प्रांजल खेवलकर सहित अन्य आरोपियों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन नहीं किया रहने से संबंधित फॉरेन्सिक रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हुई. बता दें कि, इस मामले में एकनाथ खडसे के दामात प्रांजल खेवलकर करीब दो माह से अधिक समय से जेल में थे, जिन्हें फॉरेन्सिक रिपोर्ट के सामने आते ही येरवडा जेल से छोडा गया.
ज्ञात रहे कि, पुणे के खराडी परिसर में चल रही एक पार्टी पर पुणे पुलिस ने छापा मारते हुए मादक पदार्थों को जब्त किया था. इस पार्टी में कई महिला व पुरुष शामिल थे. जिनमें प्रांजल खेवलकर का भी समावेश था. जिन्हें करीब दो माह तक जेल में भी रहना पडा. इसी दौरान फॉरेन्सिक रिपोर्ट के जरिए यह स्पष्ट हुआ कि, उस पार्टी में शामिल प्रांजल खेवलकर सहित अन्य आरोपियों द्वारा ड्रग्ज का सेवन नहीं किया गया था. जिसके चलते पुणे की सत्र अदालत ने प्रांजल खेवलकर सहित अन्य आरोपियों को जमानत देना मंजूर किया.





