धनगर आरक्षण हेतु पूरे प्रदेश में आंदोलन
कहीं किया गया रास्ता रोकोें, कही ढोल बजाओ

मुंबई/दि.1- धनगर आरक्षण के लिए राज्य में जगह-जगह तीव्र आंदोलन के समाचार मिल रहे हैं. खासकर परभणी, जालना, सोलापुर, जलगांव सहित अनेक जिले में धनगर ने सडकों पर उतरकर प्रदर्शन किया. रावेर में ओंंकारेश्वर- बर्हाणपुर हाईवे पर चक्काजाम किया. जिससे सडके दोनो ओर कई किमी लंबी लाइन लग गई थी.
ऐसे ही मानव श्रृंखला बनाकर नागपुर- मुंबई महामार्ग भी पौनघंटा रोका गया. रावेर के विधायक अमोल जावले के घर पर ढोल बजाओं आंदोलन कर निवेदन दिया गया. जालना में दीपक बोराडे के अनशन आंदोलन का भी समर्थन कर धनगर समाज ने परभणी- गंगाखेड मार्ग अवरूध्द किया. धनगर समाज एसटी कोटे से आरक्षण की डीमांड कर रहा है. अनेक जनप्रतिनिधियों को निवेदन दिए गए है. सोलापुर के करमाला में बडा आंदोलन करते हुए मौलाली माल में रास्तारोका गया. अहिल्या नगर- टेंभुर्णी रोड पर भी रास्ता रोककर दीपक बोराडे की भूख हडताल का समर्थन किया गया. बोराडे 15 दिनों से भूख हडताल कर रहे हैं.





