जान-पहचान का फायदा उठाकर विवाहिता से दुराचार

अमरावती/दि.1 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता के साथ जान-पहचान का फायदा उठाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने का मामला उजागर हुआ है. गाडगे नगर पुलिस ने इस मामले में आकाश प्रकाश गोमकाले (28, सायराबाई लेआऊट, आर्णी, जि. यवतमाल) के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक यवतमाल जिला निवासी 22 वर्षीय महिला के पति के साथ आकाश गोमकाले की दोस्ती थी. जिसके चलते आकाश गोमकाले का उसके घर पर हमेशा ही आना-जाना हुआ करता था. जिसके चलते उक्त महिला का भी आकाश गोमकाले के साथ परिचय हुआ व आगे चलकर प्रेमसंबंध में बदल गया. जिसके चलते उक्त महिला व उसके पति के बीच विवाद हुआ, तो उक्त महिला अपने मायके चली गई. जहां पर आकाश गोमकाले ने उसे फोन किया और मिलने हेतु बुलाया. जिसके बाद उक्त महिला जब आकाश गोमकाले से मिलने हेतु पहुंची तो आकाश गोमकाले उसे अमरावती शहर में कोर्ट के पास रहनेवाले अपने एक दोस्त के घर पर लेकर गया. जहां पर आकाश गोमकाले ने उसे एक चॉकलेट खिलाया. जिसे खाते ही उक्त महिला को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई. जिसके बाद आकाश गोमकाले ने इस बात का फायदा उठाते हुए उक्त महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसके अश्लिल फोटो भी निकाले. जिसके आधार पर अकाश गोमकाले ने उसे ब्लैकमेल करना भी शुरु किया और उस पर अपने साथ विवाह करने हेतु दबाव बनाते हुए आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. उक्त महिला द्वारा आर्णी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई जिरो एफआईआर को अमरावती के गाडगे नगर पुलिस थाने में वर्ग किया गया. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64, 351 (2) (3) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





