जिले की 6 होटलों को 5 ग्रीन लीफ मानांकन

अचलपुर के पांच होटलों का समावेश

अमरावती/ दि. 2 -केन्द्र शासन के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ओडीएफ और मॉडल गांव को सुसंगत, ऐसा आतिथ्य केन्द्र भी होना चाहिए. इसके लिए ग्रामीण भागों के होटेल्स, लॉज आदि के मानांकन करने के संबंध में प्रशासन को सूचना हैं. तदनुसार जिले के 34 होटेल्स व्यवसायियों ने 200 अंकों का स्वयं मूल्यांकन भरकर दिया. जिसकी तहसील दंडाधिकारी की जांच समिति ने जांच करके 6 होटल्स को 200 में से 180 से 200 अंक देने के कारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति ने संंबंधित होटल्स को 5 ग्रीन लीफ मानांकन देने को मान्यता प्रदान की है.
जिले में पर्यटन व्यवसाय को गति मिले, पर्यटकों को अच्छी व दर्जेदार सेवा मिले. साथ में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देेेनेवाले होटल्स, रिसोर्ड, होम स्टे कौन सा इसकी जानकारी पर्यटकों को हो तथा अधिक से अधिक पर्यटक ऐसे मानांकन वाले आतिथ्य केन्द्र को भेंट देंगे, ऐसा एक मानांकन देने के पीछे का उद्देश्य है तथा साथ ही आतिथ्य केन्द्र जिन भागों में है वह परिसर भी स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रहे. इसलिए यह उपक्रम चलाया जा रहा हैं. मंगलवार को स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग के संदर्भ मेेंं जिलाधिकारी के साथ जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई.
इस अवसर पर जिप के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहब रायबोले ने समिति को जानकारी देते हुए कहा कि जांच समिति ने 200 होटल्स में से चुने गये 34 में से 32 की जांच कर अंक दिए हैं. इस गुडांकान के अनुसार 32 में से 1 ग्रीन लीफ मानांकन के लिए 5 होटल्स , 3 ग्रीन लीफ मान्यता के लिए 1 होटल हैं. वहीं 5 ग्रीन लीफ मानांकन के लिए 6 होटल्स को पात्र पाया गया. जिलाधिकारी ने केवल 5 ग्रीन लीफ मानांकन मिलनेवाली होटल्स को ही तत्काल मान्यता प्रदान की व जिन्हें 1 व 3 मानांकन है. उन्हें सुधार करने को कहते हुए उन्हें भी 5 ग्रीन लीफ मानांकन मिलने के लिए प्रयास करना चाहिए, ऐसा कहा. वलगांव स्थित सिकची रिसोर्ट, अचलपुर के होटल राजमहल, त्रिवेणी बार रेस्टॉरेंट, सिध्दी विनायक पैलेस, अग्रवाल भवन व जी एम लॉन्स का समावेश 5 ग्रीन लीफ मानांकन में हैं.

Back to top button