शांतिनिकेतन स्कूल के विद्यार्थियों का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

अमरावती/दि.3 – मराठी शिक्षा संस्था द्बारा संचालित शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला खेल अधिकारी कार्यालय, अमरावती द्बारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. खेल केवल शारीरिक व्यायाम या मनोरंजन का साधन नहीं हैें, बल्कि व्यक्तिगत निर्माण का माध्यम हैं. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों का महत्व अद्बितीय है. विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इस प्रतियोगिता के परिणामों को देखते हुए, विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में सफलता प्राप्त कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है.
तलवारबाजी में, हमारे विद्यार्थियों ने ईपी, फॉइल और सेबर तीनों श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन करके संभागीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. मिनी गोल्फ में भी, विद्यालय के विद्यार्थियों ने टीम एकल, युगल और मिश्रित युगल में क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना ्रस्थान सुरक्षित कर लिया है. इसके अलावा, मल्लखंब और रोप मल्लखंब में अनुज यादव, तैराकी (200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक) में कनिका श्रीराव और रोलर स्केटिंग में धैर्य धावडे (क्वाड) ने भी क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. श्री अमोल भोयर सर ने छात्रों की प्रशंसा की और उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.

Back to top button