मिलिंद लाड हत्याकांड के सभी आरोपी जेल रवाना

आरोपियों के पास से सुपारी के 10 लाख बरामद

अमरावती/ दि. 3 -बडनेरा के चर्चित किलिंग मिलिंद लाड हत्याकांड मामले में पुलिस के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो नाबालिग को भी हिरासत में लिया था. सभी आरोपियों को बुधवार की दोपहर अदालत में पेश किया गया. जहां से न्यायिक हिरासत के तहत उन्हें जेल रवाना किया गया है. जांच में पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख रूपए बरामद किए है.
बता दें कि बडनेरा थाना क्षेत्र निवासी मिलिंद लाड की 24 सितंबर की रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन जब हत्या की वजह सामने आयी तो पता चला कि संपत्ति बंटवारे के विवाद मेें मिलिंद के चचेरे भाई विक्रम लाड ने सुपारी देेकर उसकी हत्या करवाई है. उसके बाद पुलिस ने दो नाबालिग हमलावरों को हिरासत में लिया. इसी के साथ 10 लाख की सुपारी देनेवाले विक्रम लाड, संकेत लाड, वैभव टोम्पे, सागर पांडे, विष्णु पाटिल और हर्ष समुदे्र को हिरासत में लिया गया.
अदालत ने आरोपियों को 5 दिन पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए थे. पुलिस रिमांड खत्म होते ही बुधवार को कडी पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. पुलिस रिमांड में जांच के दौरान विक्रम लाड द्बारा दिए गये 10 लाख रूपए में से पुलिस ने संतोष लाड से 7 लाख व अन्य आरोपियों से 3 लाख रूपए बरामद किए.

Back to top button