संत चोखामेला होस्टल हेतु 77 करोड

पंकज मेश्राम के फालोअप का यश

अमरावती /दि.3 – नागपुर के संत चोखामेला गर्ल्स होस्टल के लिए राज्य के सामाजिक न्याय विभाग ने 77 करोड रुपए का फंड मंजूर किया है. फंड के अभाव में भवन का निर्माण गत 5 वर्षों से प्रलंबित था. भीमशक्ति विदर्भ प्रदेशाध्यक्ष पंकज मेश्राम ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस बारे में निवेदन दिया था.
मेश्राम ने बात में लगातार फालोअप लिया और फंड के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस, सामाजिक न्याय मंत्री संजय सिरसाठ, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विभाग के सचिव प्रसाद कुलकर्णी के प्रति आभार व्यक्त किया है. पंकज मेश्राम का भी भीमशक्ति पदाधिकारियों ने अभीनंदन किया है. बधाई दी है. उनमें शशिकांत बनसोड, एन. के. काबले, दिनकर ओंकार, एन डी. पिंपले, नागनाथ बंगाले, अनंत मोहोड, रेशम जांभूलकर, कैलास सूखदाने, भूषण गायकवाड, कैलास बोरकर, प्रकाश देशपांडे, कुणाल गायकवाड, गिरीधर मेश्राम, हंसराज मेश्राम, अब्दुल रफिर, नरेंद्र जैन, अनिल दहिवाले, शशि कांबले, विजय मेश्राम, प्रतिक जाधव, अविनाश भगत, राजेंद्र लोणारे, विकास डोंगरे, रणजीत धोंगडे, पीयूष तुपे, श्रीकृष्ण मोरे, महाबोधी पुनवटकर, मनोज सांगोले, सुरज आवले, रामरावजी गाडेकर, अनिल मेश्राम, सुशिल कांबले, विजय आठवले, अनिल गवई, अपेक्षा पिंपले, सुधा जैन, प्रिया जांभूलकर, ज्योती होले, पिंकी सिंग ज्ञानकला बोरकर आदि का समावेश है.
नागपुर में 1416 पिछडा वर्ग छात्र-छाबओं के लिए होस्टल निर्माण अजनी में शुरू हो गया है. जिसकी लागत 76.83 करोड है.

Back to top button