खादी व स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी को लेकर पदयात्रा
सेवा पखवाडा अंतर्गत भाजपा का आयोजन

अमरावती/ दि. 3 – भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की ओर से सेवा पखवाडा अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के निमित्त खादी व स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी के लिए जनता को प्रवृत्त करने के उद्देश्य से पदयात्रा का आयोजन किया गया था.
पदयात्रा की शुरूआत 2 अक्तूबर की सुबह 10 बजे राजकमल चौक से हुई और जयस्तंभ चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर पदयात्रा का समापन किया गया. पदयात्रा में सभी कार्यकर्ता अपने हाथों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी का संदेश देनेवाले पोस्टर और फलक लिए शामिल हुए. पदयात्रा में स्थानीय प्रसाद रोलर स्केटिंग क्लब के संचालक प्रसाद जोशी, मंगेश सराफ, सनी सर, क्षितिज सर अपने 30 विद्यार्थियों सहित शामिल हुए.
प्रवीण वैश्य द्बारा आयोजित इस पदयात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष रविराज देशमुख, पूर्व भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, भाजपा ज्येष्ठ नेता प्रा. रविन्द्र खांडेकर, एड. प्रशांत देशपांडे, ललित समदुरकर, बादल कुलकर्णी, राधा कुलकर्णी, चेतन पवार, सचिन रासने, प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, सुनील खराटे, सुधा तिवारी, कौशिक अग्रवाल, विक्की शर्मा, गजानन देशमुख, श्रीचंद तेजवानी, रीता मोकलकर, सुरेखा लुंगाारे, लाविना हर्षे, मनीष चौबे, सचिन नाइक, संतोष ठाकरे, प्रफुल्ल बोके, प्रवीण रूद्रकर, आशीष अतकरे, मंगेश खोडे, राजु राजदेव , राजू कुरील, नीलेश काजे उपस्थित थे.





