फर्निचर शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
महेंद्र कॉलोनी स्थित पांढरा मारोती मंदिर के पास की घटना

* सूचना मिलते ही दमकल दस्ते तुरंत पहुंचे मौके पर
* 12 दमकल वाहनों से पानी मारकर बुझाई गई आग
अमरावती /दि.3- स्थानीय महेंद्र कॉलनी परिसर में पांढरा मारोती मंदिर के पास शेख अहमद शेख ख्वाजा नामक व्यक्ति के फर्निचर प्रतिष्ठान में आज सुबह 7 बजे के आसपास अचानक ही भीषण आग लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही मनपा के अग्निशमन दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु किया. करीब दो घंटे तक चली कडी मशक्कत के बाद 10 से 12 दमकल वाहनों के जरिए पानी की बौछार करते हुए इस आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक इस फर्निचर शॉप में रखा पूरा साजोसामान जलकर खाक हो गया था. जिसके चलते इस प्रतिष्ठान के संचालक शेख अहमद शेख ख्वाजा का करीब 15 लाख रुपयों का नुकसान होने का अनुमान है.
इस आग पर काबू पाने हेतु अग्निशमन केंद्र प्रमुख सोनकांबले, श्रीकांत जवंजाल व सतीश घाटे सहित वाहन चालक शेखर कोल्हे, संतोष डोईफोड, वरघट, फरहान शेख तौसीफ, प्रवीण सानप, शेख आसीफ, नावेद, नईम तथा फायरमैन जाधव, ज्ञानेश्वर चव्हाण, काटपेलवार, इंगोले, घोडे, शेख मोहसीन, नासीर व हाजी खान ने महत्प्रयास किए.





