दशहरा मेले में सिलेंडर विस्फोट, 20 जख्मी

अहेरी की घटना

गढचिरोली/दि.3- राजनगरी अहेरी में राजमहल परिसर में आयोजित परंपरागत दशहरा मेले में गत रात सिलेंडर विस्फोट होने से दो छोटे बच्चों सहित 20 लोग घायल हो गए. स्फोट इतना शक्तिशाली था की मुख्य चौक तक धडक का आभास हुआ. यहां पंचक्रोशी के नागरिक मेले में आते है. उन्हीं में से कुछ जख्मी हुए हैं. गंभीर घायलों को अहेरी उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टर्स ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर र्है. सौभाग्य से कोई जनहानी नहीं हुई. पूर्व राज्य मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा, गुब्बारे भरने के लिए हिलीयम का उपयोग बंधनकारक रहने पर खर्च बचाने के लिए विक्रेता सस्था हायड्रोजन का उपयोग करते है, जिससे मेले का उत्साहपूर्ण वातावरण दुखदायक घटना मेें बदल गया.

Back to top button