सीएम पर टिप्पणी, राणा और कडू में झमकी
कडू ने कहा मुख्यमंत्री को नाटकबाज

* राणा ने कडू को बताया टपोरी
अमरावती/दि.3 – पूर्व राज्य मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बगैर उन पर हलकी टिप्पणी की तो उसका तगडा उत्तर रवि राणा ने दिया. दोनों के बीच बयानों की जुगलबंदी देखने मिली है.
क्या कहा बच्चू कडू ने
चार बार विधायक रहे और पूर्व राज्य मंत्री बच्चू कडू किसान कर्ज माफी का वादा पूर्ण करने की मांग लेेकर महिनों से आंदोलन कर रहे है. ऐसे में कडू ने मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि इतनी बनवा बनवी करनेवाला मुख्यमंत्री उन्होंने जीवन में नहीं देखा. सीएम फडणवीस ने बैंकों को अगले तीन माह कर्ज वसूली न करने के निर्देश दिए हैं. बाढग्रस्तों को कोई त्रास नहीं होने दिया जाएगा.प्रहार नेता ने इसी बयान को लेकर मुख्यमंत्री पर कडी टिप्पणी की. कडू ने कहा कि अब आगे क्या चमत्कार होगा? या आपने कोई महापूजा रखी है?मुख्यमंत्री को बनावटी बताते हुए कडू ने कह दिया कि झेरॉक्स भी ठीक निकलती है. इनकी तो झेरॉक्स भी नहीं निकलती. कडू ने कहा की एनडीआरएफ के मापदंड पर सरकार नेे 2021 में 13600 रुपए प्रति हेक्टेअर सहायता दी थी. अब सहायता राशि आधी कर दी गई है. सरकार को इसके पीछे का लॉजीक बताना चाहिए. क्या महंगाई कम हो गई है? क्या अधिकारियों के वेतन कम हो गए हैैं? विधायकों का मानधन कम हो गया है? कडू ने कहा कि खेती की लागत बढी है. बीज खाद के रेट बढे हैं. सरकार अनुदान कम देती है. कडू लगातार सरकार पर हमलावर बने हुए है. कडू ने कहा कि किसान और उनका परिवार सबकूछ सहन कर रहा है.
* रवि राणा द्बारा जवाब
विधायक रवि राणा ने बच्चू कडू का नाम लिए बगैर कहा कि जिले में टपोरी लोग है. खुद को किसानों का नेता बताते हुए महाराष्ट्रभर में घूम रहे हैं. उनकी संपत्ति की पूरी लिस्ट मेरे पास है. राणा ने कहा कि हमारे जिले के पूर्व विधायक है. उन्होंने अपनी संपत्ति से 10 प्रतिशत भी किसानों के लिए कभी वितरण किया क्या? थोडी तो इंसानियत किसानों ेके लिए दिखाने का आवाहन विधायक राणा ने पूर्व विधायक कडू को दिया. राणा ने कहा कि किसानों के नाम पर अपनी दूकानदारी चलाना ही उनका काम है. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के बाद से राणा और कडू के बीच विवाद लगातार बढा है. दोनों ने एक दूसरे पर कई बार शाब्दीक हमले किए है.





