धामणगांव में कल शस्त्रपूजन
संघ का विजयादशमी उत्सव

धामणगांव/दि.3- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी उत्सव का आयोजन कल शनिवार 4 अक्तुबर को शाम 6.15 बजे खत्री जिनिंग एंड प्रेसिंग में किया गया है. उत्सव से पहले शहर में स्वयंसेवकों का पथसंचलन भी होगा. संघ के पदाधिकारियों ने सूचित किया है कि, लागातार बारिश के कारण इस बार शस्त्रपूजन और विजयादशमी उत्सव माहेश्वरी भवन के पास स्थित खत्री जिनिंग में होने जा रहा है.
प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक सूभेदार रामदास हाडे और प्रमुुख वक्ता के रूप में संघ के प्रांत सह कार्यवाह अजय नवघरे अकोला उपस्थित रहेंगे. धामणगांव नगर व परिसर के संघ प्रेमी लोगो ने सहपरिवार उपस्थित रहने का आवाहन नगर कार्यवाह चेतन जयप्रकाश पोल, में किया है. आज भी दोपहर 4.30 बजे संपूर्ण गणवेश में स्वयं सेवकों का पथसंचलन निकाला जाएगा.





