इस बार नहीं रहेगी ‘अक्तूबर हीट’

बारिश का प्रमाण अधिक रहने के चलते धूप की तीव्रता रहेगी कम

मुंबई ./दि.3- विगत 15 दिनों से समूचे राज्य में मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि का अच्छा-खासा कहर रहा. लेकिन अब धीरे-धीरे बारिश का जोर कम होता दिखाई दे रहा है. वहीं इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने अक्तूबर माह के मौसम को लेकर अपना अनुमान व्यक्त किया है. जिसके तहत संभावना जताई गई है कि, इस वर्ष अक्तूबर माह में भी औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते इस बार अक्तूबर माह में धूप व गर्मी की तीव्रता का असर काफी हद तक कम रहेगा. जिसके चलते इस बार अक्तूबर हीट का प्रमाण बेहद कम दिखाई देगा.
बता दें कि, देश में जून से सितंबर माह के दौरान औसत की तुलना में 108 फीसद बारिश दर्ज की गई. जिसमें से अकेले सितंबर माह के दौरान ही समूचे राज्य में सबसे अधिक पानी बरसा और राज्य के कई इलाको में अतिवृष्टि व बाढ जैसी स्थिति रही. अमुमन सितंबर माह के अंत तक मानसूनी हवाओं की वापसी का दौर शुरु हो जाता है और मानसून की वापसी के समय होनेवाली बारिश के बाद अक्तूबर माह के दौरान मौसम शुष्क होने के साथ ही उमसभरा हो जाता है तथा वातावरण खुला रहने के चलते धूप की तीव्रता भी महसूस होती है. लेकिन इस बार मानसून की वापसी में थोडा विलंब हो रहा है. जिसके चलते अक्तूबर माह के दौरान भी अच्छी-खासी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में इस बार अक्तूबर माह के दौरान अक्तूबर हीट का असर नहीं के बराबर रहेगा, ऐसी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.

Back to top button