दो दिन तक घर में ही रखा था बालासाहेब का शव!
सेना नेता रामदास कदम ने किया सनसनीखेज दावा

* मृत्यु के बाद अंगूठे के निशान लेने का लगाया आरोप
मुंबई/दि.3 – शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता व पूर्व मंत्री रामदास कदम ने गत रोज आयोजित शिंदे गुट वाली शिवसेना के दशहरा सम्मेलन में शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि, बालासाहेब ठाकरे का निधन होने के बाद अगले दो दिन उनके शव को ‘मातोश्री’ बंगले पर जस का तस रखा गया था. साथ ही मृत्यु के बाद बालासाहेब ठाकरे के अंगूठों के निशान भी लिए गए थे. यह आरोप लगाने के साथ ही पूर्व मंत्री रामदास कदम ने यह सवाल भी उपस्थित किया कि, निश्चित तौर पर बालासाहेब ठाकरे का निधन कब हुआ था. नके शव को कितने दिन ‘मातोश्री’ बंगले में रखा गया था और इस दौरान अंदरुनी तौर पर क्या चल रहा था, इसका जवाब बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे ने देना चाहिए.
शिंदे गुट के दशहरा सम्मेलन में उपरोक्त सनसनीखेज दावा करने के साथ ही पूर्व मंत्री रामदास कदम ने कहा कि, वे खुद उस समय आठ दिनों तक मातोश्री बंगले के प्रांगण में बेंच पर सोया करते थे और उन्हें काफी कुछ समझने भी आ रहा था. लेकिन वे उस समय कुछ भी करने में असमर्थ थे. लेकिन आज राज्य में हमारी अपनी सरकार है. अत: डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने इस पूरे मामले की जांच करवानी चाहिए. साथ ही शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का इलाज करनेवाले डॉक्टरों से भी इस बारे में पूछताछ की जानी चाहिए.
* अब तक क्यों चुप थे कदम
वहीं इस पूरे मामले पर पलटवार करते हुए शिवसेना उबाठा के प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने कहा कि, जिस समय बालासाहेब ठाकरे का निधन हुआ था, तब कदम वहां पर नहीं थे, बल्कि हम सभी लोग बालासाहेब की अंमि सांस पर वहीं पर थे. अत: इस बारे में कदम को कुछ भी नहीं पता है, परंतु आज जब शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का निधन हुए करीब 10 वर्ष का समय बीत चुका है, तो अब किसी के उकसावे पर कदम द्वारा बेसिर-पैर के दावे किए जा रहे है. जिसका कोई मतलब नहीं है. ऐसे में कदम ने इस बात का जवाब देना चाहिए कि, वे इतने दिनों तक चुप क्यों थे और अब अचानक ही उनके मन में बालासाहेब को लेकर प्रेम क्यों उमड रहा है.





