25 लाख की रिश्वत लेने के मामले में मनपा उपायुक्त गिरफ्तार

ठाणे मनपा की घटना, अतिक्रमण हटाने के लिए स्वीकार की थी रिश्वत

* सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फूलों से किया एसीबी की कार्रवाई का स्वागत
ठाणे/दि.3 – मुंबई के भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने कल 2 अक्तूबर को ठाणे के मनपा मुख्यालय में वर्धापन दिवस निमित्त सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहने के दौरान छापामार कार्रवाई करते हुए ठाणे के मनपा उपायुक्त शंकर पाटोले को 25 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के मामले में धर दबोचा. इस समय उपायुक्त पाटोले सहित एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. इस कार्रवाई के तुरंत बाद सामाजिक कार्यकर्ता महेश मोरे ने एसीबी के अधिकारियों पर फूल बरसाते हुए इस कार्रवाई का स्वागत किया. साथ ही ठाणे मनपा के अन्य भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई.
जानकारी के मुताबिक एक स्थान से अतिक्रमण को हटाने हेतु ठाणे मनपा अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त शंकर पाटोले ने शिकायतकर्ता व्यक्ति से 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद शिकायतकर्ता व्यक्ति ने उपायुक्त पाटोले को 15 लाख रुपए नकद देने के साथ ही उनके कहने पर एक व्यक्ति के खाते में 10 लाख रुपए जमा कराए थे. लेकिन पाटोले ने पैसा लेकर भी जब काम नहीं किया, तो संबंधित व्यक्ति ने इसकी शिकायत मुंबई एसीबी से की. जिसके बाद मुंबई एसीबी के दल ने पूरे मामले की पडताल करते हुए उपायुक्त शंकर पाटोले को 25 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकारने के मामले में धर दबोचा.

Back to top button