कल रक्तदान शिविर व ‘चाय पर चर्चा ’

श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल का आयोजन

अमरावती/ दि. 4 – स्थानीय श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्बारा कल रविवार 5 अक्तूबर को दो विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. जिसमें पहला आयोजन स्व. श्री रमेशचंद्र जी रामनारायण सोनी एवं स्व. कु. हरिना नरेशकुमार जी सोनी की पावन स्मृति में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक दीर्पाचन हॉल में संपन्न होगा.
मंडल ने संकल्प लिया है कि वर्ष में 4 बार जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्तूबर के प्रथम रविवार को नियमित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए. इसी श्रृंखला में कल दूसरा आयोजन सुबह 9.30 बजे से ‘चाय पर चर्चा’ युवाओं में हार्ट अटैक : टाइम टू एक्ट विषय पर होगा. जो रेनबो इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के सहयोग से रखा गया है. इस कार्यक्रम में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश चांडक मार्गदर्शन करेंगे तथा उनके साथ डॉ. सोहम घोरमोड सीपीआर उपचार की जानकारी और प्रायोगिक मार्गदर्शन करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे से दीपार्चन हॉल राजापेठ में होगा.
इस आयोजन को लेकर श्री माहेश्वरी नवयुवक मंंडल के निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड, उपाध्यक्ष इंजी. पवन कलंत्री, सचिव मोहित सारडा, कोषाध्यक्ष सीए पूर्वेश राठी, सहसचिव प्रकल्प चांडक, संगठन मंत्री अभिषेक कासट, सह संगठन मंत्री खुशाल राठी, प्रचार मंत्री डॉ. मनमोहन सोनी, सह प्रचार मंत्री शुभम मंत्री, खेलकूद मंत्री, आनंद राठी, सह खेलकूद मंत्री शुभम लढ्ढा, कार्यकारिणी सदस्य जय करवा, सनत कालानी, स्वप्निल नावंदर, अथक प्रयास कर रहे हैं. श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल ने समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि इन दोनों आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर सहयोग करें.

Back to top button