संत कंवरराम का 86 वां वर्षी महोत्सव

आज से कल तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन

वर्धा /दि 4 – सिंध से संतों के सरताज माने गए अमर शहीद संत कंवरराम साहिब जी के 86 वें वर्षी महोत्सव पर संत कंवरराम सेवा मंडल वर्धा द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 3 से 5 अक्तुबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
संत कंवरराम जी की याद में आयोजित संत कंवरराम धर्मशाला, वर्धा में संत कंवरराम साहिब वर्षा उत्सव में शुक्रवार, 3 अक्तुंबर को सुबह 9.30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ व शबद कीर्तन विकास कुमार नैनानी की सुमधुर वाणी से हुआ. शाम 7.30 बजे संतदेव पूजा व आरती में विशेष उपस्थिति पंकज भोयर पालकमंत्री वर्धा व रात 9 बजे विशाल खट्टर (लखनउ)एवं विकास कुमार नैनानी (वर्धा) इनकी ओजस्वी वाणी में भजन एवं भगत का आयोजन किया गया है. शनिवार, 4 अक्तुंबर को शाम 7.30 बजे संतदेव पूजा व आरती, रात 9 बजे निखिल रामचंदानी, कुणाल नागदेव एवं भगत थांवरदास (उल्लासनगर) संग तबला वादक पवन कुमार (लखनउ) की ओजस्वी वाणी में भजन एवं भगत होगा. रविवार, 5 अक्तुंबर को सुबह 9.30 बजे विकास कुमार नेैनानी की मधुर वाणी में गुरूवाणी कीर्तन, सुबह 11 बजे श्री अखंड पाठ साहिब (भोग साहिब), दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक भव्य महाप्रसाद होगा. शाम 7.30 बजे संत देव पूजा व आरती एवं रात 9 बजे निखिल रामचंदानी, कुणाल नागदेव एवं भगत थांवरदास (उल्हासनगर) संग तबला वादक पवन कुमार (लखनउ) द्वारा भजन एवं पल्ल्व के साथ समापन होगा.

* वर्धा में 64 वां वार्षिक वर्षी महोत्सव
विगत 64 वर्षो से प्रतिवर्ष संत कंवरराम जी की याद में उनके बलिदान दिवस को संत कंवरराम सेवा मंडल वर्धा द्वारा बडे श्रद्धा व भक्ति गाव से संत कंवरराम वार्षिक वर्षी के रूप में बडे धूमधाम से मनाते है. इस वर्ष भी संत कवरराम वार्षिक वर्षी उत्सव पर विविध कार्यक्रमों के माध्यम सें संत श्री का आर्शीवाद प्राप्त करेंगे, ऐसी जानकारी संत कंवरराम सेवा मंडल के मीडिया प्रभारी रवि मनुजा ने दी हैं.

Back to top button