फसल मंडी संचालक जा सकेंगे विदेश

एक लाख रुपए की खर्च मर्यादा मान्य

* पणन संचालक का प्रस्ताव
अमरावती /दि.4- अध्ययन दौरे के लिए फसल मंडी के संचालक गण देश के विविध राज्यों सहित विदेश भी जा सकेंगे. पणन संचालक द्बारा भेजे गए खर्च मर्यादा के 1 लाख के प्रस्ताव को मान्य कर दिया गया है. इससे पहले करिब वर्ष पूर्व 2012 के मापदंड लागू थे. अब नए मापदंड लागू किए जा रहे है.
देशांतर्गत प्रवास के लिए 20 हजार का प्रावधान अब तक था. जिसे 50 हजार तक करने की मांग की गई है. अत: मंडी की श्रेणी के अनुसार, 25, 40 और 50 हजार रुपए किया गया है. संचालकों ने 1 लाख की खर्च मर्यादा हेतु गुहार लगाई थी. विदेश दौरे के लिए यह मर्यादा मान्य कर ली गई है. तथापी फसल मंडी के लेखा परीक्षण सहित सरकार की परमीशन की शर्त रखी गयी है.
पणन संचालक कार्यालय ने अ, ब और क श्रेणी की मंडी के लिए अलग- अलग खर्च मर्यादा तय की है. जिसे मान्यता के लिए शासन को भेजा गया है. 6 हजार प्रति संचालक से बढाकर इसे 25 हजार किया जा रहा है. जिससे संचालकोंं में हर्ष व्याप्त हो गया है.

Back to top button