मनपा चुनाव में पूरी वोटर लिस्ट वापरें

सांसद अनिल देसाई पहुंचे आयोग के पास

मुंबई /दि.4- आधे अधूरी की बजाय कानून सम्मत पूर्ण मतदाता सूची का उपयोग आगामी महापालिका चुनाव में करने का अनुरोध शिवसेना उबाठा नेता और सांसद अनिल देसाई ने राज्य चुनाव आयोग से किया है. उन्होंने राज्य आयुक्त दिनेश वाघमारे से आज भेंट की और कहा कि सभी राजनीतिक दलों को फाइनल और पूर्ण अपडेटेड मतदाता सूची दी जाए और उसी का उपयोग चुनाव में किया जाए.
इवीएम पर भी चर्चा
अनिल देसाई- वाघमारे की इस भेंट दौरान निकाय चुनाव में इवीएम और वीवी पैट संबंधित चर्चा होने की जानकारी दी गई. बताया गया कि शिवसेना उबाठा द्बारा उपस्थित आक्षेपों और डिमांड पर केंद्रिय आयोग के सामने चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा. इस समय अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी, शिवसेना उपसचिव प्रवीण महाले, सचिन परसनाईक दिनेश बोभाटे उपस्थित थे. आयुक्त वाघमारे ने वोटर लीस्ट पूर्ण करने पश्चात स्थानीय निकाय चुनाव लेने की बात कहीं. चुनाव आयोग ने एक जुलाई 2025 की वोटर लीस्ट को आधार बनाकर मनपा और निकाय चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने का निर्णय कर रखा है.

Back to top button