कफ सिरप से 8 की मौत
एमपी के मरीजों को नागपुर में किया था भर्ती

नागपुर/दि.4- छिंदवाडा और परासिया के कफ सिरप ग्रस्त 14 बच्चों को नागपुर के अस्पतालों में भर्ती किया गया था. उनमें से 8 बच्चों की उपचार दौरान मौत होने की पुष्टि अस्पताल सूत्रों ने की है. शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एम्स और कुछ निजी अस्पतालों में भी मरीजों को भर्ती किया गया था. डॉ. मनीष तिवारी ने बताया कि अधिकांश बच्चों की किडनी फेल हो जाने के कारण मृत्यु हो गई.





