प्राणकार्ड किट पर सटीक प्रविष्ठिया करें

चंद्रशेखर भोयर की शिक्षण उपसंचालक से मांग

अमरावती /दि.6 – भाजपा शिक्षक गठबंधन के प्रदेश सहसंयोजक तथा शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर भोयर ने एनपीएस के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों की प्रशासकीय समस्याओं तथा सेवा संबंधी अधिकारों के निराकरण हेतु दो महत्वपूर्ण मांगों को लेकर विभागीय उपसंचालक शिक्षा से मांग की.
चंद्रशेखर भोयर ने मांग की हैें कि प्राण कार्ड किट पर पूरा नाम या आधार कार्ड के अनुसार सही नाम दर्ज करने के लिए तत्काल आदेश जारी किए जाने चाहिए. वर्तमान में, हजारों एनपीएस धारकों के प्राण कार्ड किट पर नाम अधूरे, गलत या आधार कार्ड से मेल नहीं खाते हैं. सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आदेश जारी करने की पुरजोर मांग की गई. इससे पेंशन लेनदेन, बैंक खाता सत्यापन, सरकारी प्रमाण पत्र और दस्तावेजों में गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. सेवाकाल में अर्जित उच्च शैक्षणिक योग्यताओं को सेवा पुस्तिका में तत्काल अधिकारिक रूप से दर्ज किया जाए. प्रदेश में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बी.एड., एमए, एमफिल, पीएचडी आदि डिग्री तो प्राप्त कर ली गई है, लेकिन कईयों का रिकॉर्ड सेवा पुस्तिका में दर्ज नहीं किया गया है. बताया गया कि इस त्रुटि का सीधा असर पदोन्नति, वेतनमान, वरिष्ठता और प्रशासनिक लाभों पर पड़ता है. संबंधित शिक्षा अधिकारियों को लिखित निर्देश देकर इस प्रक्रिया को एक निश्चित समय-सीमा में पूरा करने की मांग की गई. स्पष्ट किया गया कि यदि इन दोनों मांगों पर न्याय और त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, तो शिक्षण कर्मचारियों की समस्याएं और बढ़ जाएंगी. बयान में चेतावनी दी गई कि शिक्षा विभाग को सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए.

Back to top button