15 जनवरी तक एक साथ सभी मनपा इलेक्शन?
नवंबर में पालिका, दिसंबर में झेडपी!

* निकाय चुनाव को लेकर आयी बडी अपडेट
* 15 से 20 की तारीखेें भी संभावित
* प्रदेश में तेज हुई प्रशासनिक गतिविधि
मुंबई/दि.6- निकाय चुनाव का बेताबी से इंतजार कर रहे लोगों के लिए बडी अपडेट सामने आयी हैं. जिसके अनुसार बारिश, अतिवृष्टी की आशंका को खारिज करते हुए पहले मिनी मंत्रालय और नगर परिषदों के इलेक्शन होेंगे. महापालिका का नंबर सबसे अंत में आएगा तथापि पालिका इलेक्शन की चुनाव आचार संहिता इसी मास अंत में अमल में आ सकती हैं. चुनाव की संभावित तारीखों का भी अनुमान खबर में बताया गया हैं. पालिका के चुनाव 15 से 20 नवंबर, जिला परिषद के 15 से 20 दिसंबर और महापालिका के इलेक्शन हेतु 15 से 20 जनवरी दौरान वोटिंग होने की संभावना जताई गई हैं.
उल्लेखनीय हैं कि प्रशासनिक हलचल तेज हो गयी हैं. आज पालिका और पंचायतों के नगराध्यक्ष के चुनाव हेतु आरक्षण ड्रॉ तय किया गया. जिसके बाद शीघ्र पालिका चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने की संभावना बताई जा रही हैं. आगामी 20 नवंबर के पहले पालिका हेतु मतदान होने की पक्की संभावन खबर में जताई गई हैं.
उधर राजनीतिक दल भी चुनाव संबंधि बैठकों का दौर शुरू कर चुके हैं. नेताओं के दौरे बढ गए हैं. निकाय चुनाव को कार्यकर्ता हेतु महत्वपूर्ण माना जाता हैं. ऐसे में बीजेपी ने स्पष्ट किया की वह निकाय चुनाव महायुति के रूप में लडेगी अर्थात सत्ता में सहभागी शिवसेना शिंदे और राकांपा अजीत पवार के साथ बजेपी का गठजोड रहेगा. जबकि राकांपा अजीत पवार गट के प्रमुख नेता प्रफुल्ल पटेल अपने बलबुते चुनाव लडने के संकेत दे चुके हैं. महायुति हो या महाविकास आघाडी, अपने- अपने बुते लडने की संभावना सभी दल देख रहे हैं, जांच रहे हैं. इस बीच रविवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उध्दव ठाकरे से मातोश्री जाकर बंद कमरे में लंबी भेंट की. मुंबई महापालिका की प्रतिष्ठापूर्ण लडाई में ठाकरे बंधूओं का पहली बार गठजोड कर एकसाथ लडने की संभावना पक्की बताई जा रहीं हैं. दोनों को गठजोड की घोषणा पर सभी की निगाहे लगी हैं.
दिवाली आचार संहिता में!
पालिका चुनाव की आदर्श आचार संहिता शीघ्र लगने की संभावना हैं. दिवाली 20-21 अक्तूबर को मनाई जाएगी. उस समय तक पालिका चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने पर आचार संहिता में प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. अधिक संभावना 22 अक्तूबर के बाद चुनाव तारीखों के ऐलान की देखी जा रही हैं.





