सुपर स्पेशालिटी में दो दुर्लभ और जटिल शस्त्रक्रिया यशस्वी

डॉक्टर्स बने दूसरे भगवान

* मरीजों को पीडा से राहत और नवजीवन
अमरावती/दि.6 – सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अमरावती में दो दुर्लभ व अतिशय जटिल गाठ की शस्त्रक्रिया यशस्वी की गई. जिससे पुन: तज्ज्ञ डॉक्टर का कौशल्य अधोरेखित हुआ हैं. पीडा से राहत पानेवालों में वलगांव की 30 वर्षीय महिला हैं. उसे तीव्र पेट दर्द की शिकायत पर विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय, अमरावती में जांच के लिए लाया गया था. उसकी प्राथमिक जांच तथा सीटी स्कॅन में 25, 20, 15 से.मी. आकार की बडी अंडाशय की गाठ पायी गई.
महिला मरीज की शीघ्र शस्त्रक्रिया करना आवश्यक था. अस्पताल के कॅन्सर तज्ञ डॉ.आयुष हेडा ने वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढ से चर्चा की. उपरांत कठिन शस्त्रक्रिया यशस्वी पूर्ण कर महिला की जान बचाई.
डॉक्टर्स ने बताया कि यह गाठ मूत्रवाहिनी (यूरेटर), मूत्राशय व ओमेंटम को चिपकी हुई थी. जिससे शस्त्रक्रिया कठिन हो गई थी. बडी सावधानी से ऑपरेशन किया गया.
धारणी की एक 27 वर्षीय महिला के पेट में 30, 32, 20 से.मी. बडी गांठ के साथ भर्ती हुई. उसमें खून की कमी थी इसलिए पहले खून चढाया गया. फिर जांच करने पर चौथी स्टेज का कैन्सर पाया गया. उसकी भी दुर्लभ व जटिल शल्यक्रिया डॉक्टर्स ने सफल कर महिला को नवजीवन दिया. रुग्णालय के उत्कृष्ट उपचार से मरीज पूर्ण रूप से ठीक होकर घर भेज दिया गया हैं.
ऑन्कोसर्जन डॉ.आयुष हेडा, डॉ.अतुल यादगिरे, बधिरीकरन डॉ. सपना अग्रवाल,ऑन्कोलॉजी नोडल ऑफिसर डॉ. रोहिणी राठोड , माधुरी गाडेकर,डॉ. किरण पारीसे, डॉ. ऐश्वर्या, डॉ. साक्षी सपकाल, मेट्रन चंदा खोडके, माला सुरपाम की सूचनाओं के अनुसार इन्चार्ज सिस्टर बिल्कीस शेख, जया वाघमारे, वंदना जाधव, कोमल खाडे, करण सदर, पायल अंभोरे, ज्योत्स्ना मुंदाणे, शंकर झटाले, सागर गणोरकर, लक्ष्मी सोनवणे, सचिन शेरे का ऑपरेशन में योगदान रहा. मरीजों को महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया गया.

Back to top button