कुलपति ने किया तकनीकि शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल का स्वागत

विवि के विद्यावार्ता अंक की दिल से प्रशंसा

अमरावती /दि.7 महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को विश्वविद्यालय का दौरा किया. इस अवसर पर कुलपति डॉ. मिलींद बारहाते, सह कुलपति डॉ.महेंद्र ढोरे और कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे ने विश्वविद्यालय अतिथि गृह में विश्वविद्यालय की ओर से पुष्पगुच्छ देकर मंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम में कुलपति ने मंत्री को विश्वविद्यालय के विकास की जानकारी दी. पिछले दौर के दौरान, मंत्री द्बारा अनुकंपा प्राप्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे और कुलपति ने मंत्री को जुलाई माह का विश्वविद्यालय विद्यावार्ता अंक भेंट किया. विद्यावार्ता अंक देखने के बाद मंत्री ने विश्वविद्यालय की प्रशंसा की. इस अवसर पर मराठी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अविनाश अवलगांवकर, महाराष्ट्र सरकार के मराठी भाषा विभाग की सचिव डॉ. किरण कुलकर्णी, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, प्राचार्य डॉ. आर.एस भिसे, अमरावती संभाग के उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. अभय खंबोरकर, पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. सुबोध भंडारकर, नागपुर संभाग के उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. संतोष चव्हाण, प्रशासन अधिकारी राम राठौड, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदूरकर समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Back to top button