आज का दिन दिव्यांगों, अनाथों में आत्मविश्वास जगाने वाला हैें

पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर का प्रतिपादन

* माला पापलकर को राजस्व सहायक पद पर किया नियुक्ति
नागपुर /दि. 7 – आज का दिन सभी अनाथों और दिव्यांगो में आत्मविश्वास जगाने वाला हैं. मुझे हमारी माला कों नागपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में शामिल होते देख खुशी हो रही हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अनुकंपा और प्रत्यक्ष सेवा के लिए भरती प्रक्रिया में तेजी लाकर इस अभियान को पुरे राज्य में बेहद पारदर्शीता के साथ सफलता पूर्वक लागु किया हैं. ऐसा प्रतिपादन पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर ने किया. और राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को बधाई दी. वे 4 अक्तुंबर को नागपुर में राज्यभर के 10,309 उम्मीदवारो की सेवा नियुक्ति व नागपुर जिले के 941 अनुकंपा धाराकोे को सिधी सेवा भरती के लिए आयोजित राज्यव्यापी समारोह में बोल रहे थे. पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर की दृष्टि बाधित दत्तक कन्या माला पापलकर को जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व सहायक पद पर नियुक्त किया गया.
उल्लेखनीय हैं की नागपुंर के जिलाधिकारी डॉ. वीपीन इटनकर ने माला पापलकर को स्वयं जिलाधिकारी कार्यालय की ग्रह शाखा में ले जाकर अपनी कुर्सी पर बिठाया और शुभकामना देते हुए कहां की माला ने कई चुनौतिओ को पार करते हुए परिक्षा में मेरिट स्थान प्राप्त किया हैं. इससे युवाओ को सच्ची प्रेरणा मिलेंगी. इस अवसर पर निवासी जिलाधिकारी अनुप खांडे, वरिष्ठ संपादक श्रीमंत माने, श्रीमती प्रकृती माने, रोटरी क्लब के पदाधिकारी व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
मालाा का पालन- पोषन करने वाले शंकरबाबा पापलकर स्वयं माला को सरकारी सेवा में शामिल होते देखने के लिए अपने आश्रम के बच्चो को भी साथ लाए थे. विदित हो की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निदेशानुसार राज्य सरकार ने बहुत ही कम समय में पुरे राज्य में इस अभियांन को सफलता पूर्व लागु किया है. 4 अक्तुबर को राज्यव्यापी समारोह में राज्यभर से आए 10,309 उम्मीदवारो को सरकारी सेवा में शामिल किया गया. जिसमे नागपुर जिले के कुल 941 युवाओं को अनुकंपा और सिधी सेवा भरती के माध्यम से नियुक्त किया गया इनमें से दृष्टि बाधित माला पापलकर का भी चयन किया गया. उसे राजस्व सहायक के पद पर नियुक्ति दी गई.

*दी गई जिम्मेदारी को इमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगीं
* माला पापलकर ने कहा
जिलाधिकारी कार्यालय में राजस्व सहायक पद पर नियुक्त माला पापलकर ने कहां की मैने सरकारी सेवा में निष्टा की जिम्मेदारी को समझ लिया हैं. मुझे दी गई जिम्मेदारी को इमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करूंगी. माला ने आगे कहां की मैने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 7 तक और बाद में स्नातक की परिक्षा परतवाडा में अपने पिता शंकरबाबा पापलकर के सहयोग और एक सरकारी संस्थान से हासिल कि है. मै अपने मोबाईल फोन के जरीए ऑनलाइन कक्षाओ से जुड पाई. जो ब्रेल लीपि के जरीए एक उच्च – तकनीकी अविष्कार था. इस तरह मैने स्पर्धा परिक्षाओ की तैयारी करना सिखा ब्रेल लीपि के वॉईस सर्च तक के इस सफर ने मेरे आत्मविश्वास को मजबुत किया हैं.
* राजस्व मंत्री बानकुले ने दी माला को शुभकमाना
अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच राज्य के राजस्व मंत्री व नागपुर तथा अमरवती जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर माला को शुभकामनाए दी.यह अवसर एक अनाथ माला की सफलता का था जिसने अपनी दृष्टिहिनता पर विजय प्राप्त कर चयन परिक्षा के माध्यम से सरकारी सेवा में प्रवेश किया. माला की इस सफलता को देख राज्य के राजस्व मंत्री और नागपुर -अमरावती जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जिलाधिकारी कार्यालय की गोपनीय शाखा में माला पापलकर की कुर्सी तक पहुंचे और उन्हें शुभकामना दी. इस दौरान उन्होने माला का मनोबल बढाते हुए कहां की मै तुम्हारे अंदर छिपे गुणो को पहुंचानुगां और तुम्हे काम की जिम्मेदारी दुंगा.

Back to top button