दीपावली के लिए सज रहा शहर का बाजार
बाजार में दिख रही चहल-पहल

* पर्व को मनाने की तैयारियां शुरु
* बाजार में छाने लगी है रौनक
अमरावती/दि.7 -दीपावली पर्व का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस वर्ष इस मुख्य पर्व की शुरूआत धनतेरस 18 अक्टूबर से होगी. 21 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा (मुख्य दिवाली) का पर्व मनाया जाएगा. दीपावली पर्व में अभी लगभग 15 दिन शेष हैं, लेकिन उत्साह, उमंग के इस त्योहार को मनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. इसी के तहत बाजार में रौनक छाने लगी है. वीकेंड पर बाजार में भीड को देखकर व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी की लहर दौड गई है.
उल्लेखनी है कि वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को जवाहर रोड, श्याम चौक, जय स्तंभ, अंबा मंदिर रोड, इतवारा, बिजी लैंड, सिटी लैंड व ड्रीम लैंड आदि जगहों पर भीड दिखाई दी. व्यापारियों का कहना है कि शाम ढलते ही लोगों की भीड़ से बाजार गुलजार दिखाई दे रहा है. बाजार के जानकारों का कहा है कि हाल के कुछ वर्षों पहली बार दीपावली के 15 दिन पहले लोग दिवाली की खरीदारी के लिए बाजार में दिखाई दे रहे हैं. वीकेंड पर कोई सजावटी सामान खरीदने में व्यस्त दिखाई दिया तो कोई नए कपडों में रुचि दिखा रहा था. वहीं कुछ लोगों ने दीपक, रंगोली, तोरण और एलईडी लाईट्स की खरीदी में भी रुचि दिखाई.
* लुभा रहे हैं मोबाइल, टीवी
विदित हो कि इस बार दशहरे ग्राहकों की भीड देखी गई थी और पर भी इलेक्ट्रानिक शोरूम पर इलेक्ट्रानिक सामानों की तरफ अब वीकेंड पर लोगों को रुझान इलेक्ट्रॉनिक शोरूम की तरफ से ज्यादा दिखाई दे रहा है. वहीं जारी लुभावने ऑफर खरीदारों को मुताबिक इस बार दीपावली पर लुभा रहे हैं. ग्राहकों के रुझान के एलईडी टीवी, मोबाइल फोन, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटटर की का बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है. शोरूम संचालकों कहना है कि लोग बडे ब्रांड की वस्तुओं को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं. ग्राहकों के रुझान को देखते विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष एक सेल की उम्मीद है.
* कपडे की दुकानों पर धूम
त्योहारी मौसम हो और कपडों की खरीदारी नहीं हो, ऐसा हो नहीं सकता है. जवाहर रोड और जय स्तंभ पर स्थित तखतमल मार्केट के अलावा सिटी लैंड, बिजी लैंड व ड्रीम लैंड आदि कपडा बाजारों में शनिवार और रविवार को लोगों की भीड दिखाई दी. इंडो वेस्टर्न ड्रेस, कुर्ता पायजामा व बच्चों की ड्रेसेज की जबरदस्त मांग देखी जा रही है. दीपावली के त्योहार पर ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकादारों की तरफ से फेस्टिवल डिस्काऊंट और बाय वन गेट वन जैसे ऑफर शुरू किए गए हैं.
* ज्वेलर्स शोरूम में ग्राहकों की भीड
सोने-चांदी की कीमतों में वृद्धि के बावजूद सराफा बाजार और शहर अन्य ज्वेलर्स शोरूम में ग्राहकों की भीड दिखाई दे रही है. महिलाएं हल्के वजन के गहनों और चांदी के सिक्कों को प्राथमिकता दे रही हैं. कुछ लोग अपने गहनों की बुकिंग करवाते हुए देखे जा रहे हैं. वहीं कुछ परिवार लक्ष्मी पूजन के लिए चांदी की मूर्ति और सिक्कों को ले जाते हुए दिखाई दिए.





