भाग्य और कर्म की जीवन में भूमिका पर डाला प्रकाश
डॉ. प्रसाद ने छात्रों का किया मार्गदर्शन

* बृजलाल बियानी महाविद्यालय में ओरिएंटेशन प्रोग्राम
* 225 छात्रों की उपस्थिति
अमरावती/दि.7 – स्थानीय बृजलाल बियानी विज्ञान महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा बी कॉम बी सी ए तथा बी बी ए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 6 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में प्रमुख वक्ता के रूप में लोकमान्य तिलक महाविद्यालय, वणी के प्राचार्य डॉ. प्रसाद खानजेडे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे, वाणिज्य विभाग प्रमुख डॉ. नीता होनराऊ, बीएससी विभाग से डॉ.वर्षा टुंडरे, ओरिएंटल प्रोग्राम समन्वयक प्रा.मीनल भूपतानी, बीसीए विभाग प्रमुख प्रा. किशोर सुपटकर मंच पर उपस्थित थे. दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. मीनल भूपतानी ने प्रस्तावना में कार्यक्रम की रूपरेखा को व्याख्यायित किया. अपने प्रमुख अतिथि वक्तव्य में डॉ. प्रसाद ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए भाग्य और कर्म की जीवन में भूमिका पर उदाहरण सहित प्रकाश डाला. उनका कहना था कि भाग्य और कर्म साथ-साथ चलते हैं. यदि हम भाग्य पर भरोसा कर आलसी बन कर बैठे रहेंगे तो जीवन में कभी सफल नहीं हो पाएंगे, भाग्य तभी जागता है जब कर्म किए जाते हैं. इसके लिए महाविद्यालय कैंपस कितना आवश्यक है, इस महाविद्यालय परिसर से हम क्या-क्या सीखते हैं इसकी जानकारी दी. कौए और पानी की कहानी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा की नई तकनीकी ज्ञान के कारण आज कौआ भी अपग्रेड हो गया है वह भी अब कंकर नहीं डालता स्ट्रा से पानी पीता है. अपने इस ज्ञान से वह समस्या का समाधान प्राप्त करता है.
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नवीन ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्राचार्य दीपक धोटे ने महाविद्यालय में अनेक उपकरण लगवाए हैं. उनका उपयोग कर आप किस प्रकार सफलता की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं यह सीखना आपके ऊपर निर्भर करता है. साथ ही हमें अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए. महाविद्यालय की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय अमूल्य हीरे गढ़ रहा है और अमूल्य हीरे गढ़े जाने चाहिए. कर्ण की तरह भले हमारे पास कवच कुंडल नहीं है पर महाविद्यालय में जो सुविधाएं हैं, जो चीज हमें मिल रही हैं, जो ज्ञान यहां दिया जा रहा है उसे आत्मसात कर हम कैसे अपना रूपहला भविष्य तैयार कर सकते हैं इस संदेश द्वारा उन्होंने सभागृह में नव चेतना जागृत कर दी.
प्राचार्य दीपक धोटे ने छात्रों को नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग की डॉ शैला निबजिया, डॉ. गिरीश डागा, प्रा. सागर रायचुरा, प्रा.पूजा मोहता, प्रा.सोनल तिवारी, प्रा.निखिल टावरी, प्रा. अर्चना आखरे, डॉ.नेहा फंजे, प्रा.गायत्री मोहता और डॉ.ममता मेहता उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कल्पेश भट्टड़, कोकिला ताई तथा विजय सोनुने ने प्रयत्न किए. कार्यक्रम का सूत्र संचालन प्रा. एकता लोढ़िया ने तथा आभार प्रा. सोनल तिवारी ने माना. कार्यक्रम में करीब 225 विद्यार्थी उपस्थित थे. संस्था अध्यक्ष ओम प्रकाश लड्डा की शुभेच्छा तथा प्राचार्य डॉ दीपक धोटे के मार्गदर्शन में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ.





