वासनी प्रोजेक्ट बोरगांव पेठ पुनर्वास को नियामक मंडल की मंजूरी

विधायक रवि राणा के प्रयास सफल

* मंत्री गिरीश महाजन द्वारा पत्र जारी
मुंबई/दि.7 – वासनी मध्यम प्रकल्प से प्रभावित अचलपुर तालुका के मौजे बोरगांव पेठ गांव के पूर्ण पुनर्वास को नियायम मंडल की 85वीं बैठक में प्रस्ताव संख्या 85/5(1) के अंतर्गत मंजूरी दी गई है. प्रस्ताव को अनुमोदन हेतु मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. इस निर्णय के पीछे विधायक रवि राणा द्वारा मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन को लगातार दिए गए सुझावों की अहम भूमिका रही है. उनके प्रयासों से ही इस महत्वपूर्ण निर्णय को गति मिली है.
इस संबंध में जल संसाधन (विदर्भ, तापी और कोंकण बेसिन विकास निगम) एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री गिरीश महाजन ने भी चर्चा की है. बताया गया कि, बोरगांव पेठ गांव का पुनर्वास कार्य कार्यकारी निदेशक, विदर्भ सिंचाई विकास निगम, नागपुर की देखरेख में प्रगति पर है और प्रभावित नागरिकों के हित में सभी निर्णय शासन स्तर पर लिए जा रहे हैं. विद्यमान मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में किए गए पत्राचार के बाद सरकार ने यह अंतिम स्वीकृति प्रदान की है. शीघ्र ही गांव का व्यापक पुनर्वास शुरू किया जाएगा.
मंत्री गिरीश महाजन ने विधायक रवि राणा को भेजे पत्र में जानकारी दी है कि वास्तविक शुरुआत जल्द ही की जाएगी. सरकार हमेशा हमारी सेवा में तत्पर है. विधायक रवि राणा और विधायक प्रवीण तायडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री गिरीश महाजन का आभार व्यक्त किया है. इस बीच, वासनी प्रोजेक्ट बोरगांव पेठ के किसानों ने दोनों विधायकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की बात कही है.

Back to top button