मोर्शी उपजिला अस्पताल में 26 मरीजो की सामान्य सर्जरी

विश्व शिक्षक दिवस पर आयोजन

मोर्शी /दि.7 – विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 अक्टुबर को माहात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य एवं आयुष्यमान भारत जन आरोग्य योजना अंतर्गत स्थानीय उपजिला अस्पताल में एक ही दिन में हरनीया, हाइड्रोसिल, नाभी, अपेडिंक्स जैसे रोगो के 26 मरीजोें की सर्जरी की गई.
इस अवसर पर उपजिला अस्पताल के चिकित्सक अधिक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार, शल्य चिकित्सक डॉ. प्रवीण बिजवे, डॉ. राहुल खन्ना, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश कालभोर, डॉ. अश्विनी वंजारी उपस्थित थे. शिविर का आयोजन जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सोंदले, डॉ. संदीप हेडाउ के मार्गदर्शन में किया गया था. इस समय उपजिला अस्पताल के डॉ. हर्षल भुबन, वरूड और मोर्शी चिकित्सा समन्वयक डॉ. घनश्याम मानकर, वर्षा दारोकर, मीनाक्षी वागरे, रेशमा बहुरूपी, अंकित नेवारे, स्वाति पाटिल, ज्ञानेश्वर टकले, सागर जटाले, प्रवीण कापडे, आकाश जवंजाल, शोभा इंगले, अचल तायवाडे, हबीब शाह, शेख, प्रकाश पांडे, माहात्मा ज्योतिराव फुले, जन व आयुष्यमान भारत जन स्वास्थ्य योजना वाशिम के भी अधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button