घर में घुसकर नाबालिग का विनयभंग
खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.7- स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली साढे 16 वर्षीय नाबालिग विगत 6 अक्तूबर की रात अपने घर में सो रही थी, तो पडोस में रहनेवाले करण गणेश कांबले ने चोरी-छिपे उसके कमरे में प्रवेश करते हुए उक्त नाबालिग के साथ जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास किया. साथ ही जब इस बात की शिकायत नाबालिग के परिजनों ने करण के घर पर की, तो करण के परिवार की एक महिला ने खुद को घासलेट डालकर जला लेने की धमकी दी. जिसके चलते करण कांबले सहित उक्त महिला के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है. खोलापुरी गेट पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पीडित नाबालिग की मां 5 अक्तूबर की देर रात तक अपने काम से अपने घर वापिस नहीं लौटी थी. इसके चलते उक्त नाबालिग अपने घर पर अपने दादा के साथ अकेली थी, जो 5 व 6 अक्तूबर की दरम्यानी रात साढे 12 बजे के आसपास अपने कमरे में सोने हेतु चली गई, तभी रात 1 बजे के आसपास उक्त नाबालिग के पीछे ही रहनेवाला करण गणेश कांबले उक्त नाबालिग के घर की खिडकी के जरिए उसके कमरे में जबरन घुस आया और उसके साथ अश्लिल व आपत्तिजनक हरकते करने लगा. इस समय नींद खुलते ही उक्त नाबालिग ने जोर-जोर से चीखपुकार करनी शुरु की, तो उक्त नाबालिग की एक बुआ तुरंत दौडकर वहां पहुंची, जिसे देखते ही करण कांबले दरवाजा खोलकर वहां से भाग निकला और उक्त नाबालिग के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, ताकि कोई भी उसका पीछा न कर सके. पश्चात जैसे-तैसे अडोस-पडोस के लोगों की सहायता लेकर घर का दरवाजा खोला गया और उक्त नाबालिग के परिजनों ने करण कांबले की मां के पास पहुंचकर इस बात की शिकायत की, तो करण की मां ने खुद को घासलेट डालकर जला लेने और उक्त नाबालिग के परिवारवालों को फंसा देने की धमकी दी. जिसके बाद उक्त नाबालिग के परिजनों ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की धारा 75 (2), 333, 352 व पोक्सो एक्ट की धारा 8, 12 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





