राधाकृष्ण मंदिर में सजी भजन संध्या

माहेश्वरी समाज का कोजागिरी उत्सव

* पूजा और ईशा मालानी के मधुर स्वर
अमरावती/दि.7 – श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत राधाकृष्ण मंदिर धनराज लेन में सोमवार रात कोजागिरी पूर्णिमा का उत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया. इशा और पूजा मालानी ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए. जबकि आयोजकों की ओर से सभी के लिए अल्पोहार और केसर दूध का प्रसाद के रूप में प्रबंध रखा गया था. बडी संख्या में समाज बंधु- भगिनी ने आनंद लिया. उत्सव की सराहना की.
आयोजन में समस्त माहेश्वरी पंचायत, महिला मंडल, युवक मंडल का उल्लेखनीय सहभाग रहा. सर्वाधिक आकर्षित भगवान राधाकृष्ण के अलौकिक श्रृंगार ने किया.पंचायत के सुरेश साबू, नरेश डागा, संजय भुतडा, गिरीराज कोठारी, प्रफुल्ल गांधी, सुनिल मंत्री, श्रीकांत करवा, बाबू सोनी, विशाल लड्ढा, उर्मिला कलंत्री, माधवी करवा, संगीता टवानी, रानी करवा सहित अनेकानेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति व सहयोग रहा.

Back to top button