शिवसेना किसकी, कल सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई

दिल्ली में तय होगा शिंदे गुट का भविष्य

नई दिल्ली /दि.7- असली शिवसेना किसकी है, इस मुद्दे को लेकर दायर मुकदमे पर कल 8 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में एक बेहद महत्वपूर्ण व संभवत: अंतिम सुनवाई होनेवाली है. शिवसेना के नाम व चुनाव चिन्ह को लेकर विगत तीन वर्षों से सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. जिस पर कल अंतिम सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के उपरांत सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपना फैसला दिया जा सकता है, इसकी ओर महाराष्ट्र सहित पूरे देश की निगाहें लगी हुई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एड. असीम सरोदे ने बताया कि, शिवसेना के नाम एवं धनुष्यबाण चुनाव चिन्ह को लेकर कल 8 अक्तूबर को अंतिम सुनवाई लेने की घोषणा सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि, न्यायमूर्ति सूर्यकांत द्वारा कल निश्चित तौर पर इस मामले की सुनवाई करेंगे. ज्ञात रहे कि, न्या. सूर्यकांत की खंडपीठ के सामने ही शिवसेना के नाम व चुनावी चिन्ह का मुकदमा विगत तीन वर्षों से चल रहा है. वहीं इससे पहले 10 अगस्त से 10 सितंबर के दौरान राष्ट्रपति व राज्यपाल से संबंधित विवाद पर संविधान पीठ द्वारा सुनवाई की जानी थी. इसके चलते शिवसेना के नाम व चुनावी चिन्ह वाला मामला प्रलंबित रह गया था. वहीं अब अगले कुछ माह में ही राज्य के सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव होने वाले है. जिससे पहले असली शिवसेना किसकी है, इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा दे दिया जाएगा. जिसके चलते अब धनुष्यबाण का चुनावी चिन्ह एकनाथ शिंदे के पास ही रहेगा या फिर दुबारा उद्धव ठाकरे को मिलेगा, यह स्पष्ट होनेवाला है. जिसकी ओर पूरे देश की निगाहें लगी हुई है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कल 8 अक्तूबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के दौरे पर आ रहे है और वे फिलहाल निर्माणाधिन रहनेवाले नवी मुंबई के विमानतल का प्रतिकात्मक उद्घाटन करेंगे. जिसमें डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे की भी उपस्थिति रहेगी. लगभग उसी समय दिल्ली में शिवसेना पर शिंदे गुट एवं उद्धव ठाकरे गुट की ओर से किए जानेवाले दावों पर फैसला सामने आएगा. जिसे लेकर अच्छी-खासी उत्सुकता देखी जा रही है.

Back to top button