सुप्रिया सुले का सीएम से सवाल
आनंद का राशन और कर्ज माफी के लिए फंड क्यों नहीं?

* शक्तिपीठ मार्ग हेतु 80 हजार करोड कहां से आए
पुणे/दि.7 – राष्ट्रवादी शरद पवार की प्रमुख नेता सुप्रिया सुले ने देवेंद्र फडणवीस सरकार पर सवाल दागे. सांसद सुले ने कहा कि शक्तिपीठ मार्ग हेतु 80 हजार करोड मंजूर करनेवाली सरकार गरीबों को आनेंद का राशन देने और किसानों की कर्ज माफी के लिए फंड नहीं जुटा पा रहा. साफ है कि राज्य का आर्थिक नियोजन डगमगा गया हैं. सुले ने पुणे सहित राज्य में बढती गुन्हेगारी पर भी सरकार पर निशाना साधा.
बारामती में बिजली कंपनी के साथ एक अवलोकन बैठक पश्चात बोलते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस पिछले दिनों दिल्ली की यात्रा पर थे. उन्होंने केंद्र से राज्य के अतिवृष्टीग्रस्त किसानों के लिए सहायता मांगी क्यां? यह सवाल हैं. राज्य सरकार ने अब तक अहवाल नहीं भेजा है. सांसद सुले ने निकाय चुनाव के विषय में कहा कि महाविकास आघाडी के घटक दल मिल बैठकर तय करेंगे. उन्होंने फिर शासन पर सवाल दागे की चुनाव होंगे या नहीं, यह अभी फिक्स नहीं. सुले ने आगामी महिने भर में तस्वीर स्पष्ट होने की बात कहीं. उन्होेंने लाडली बहन योजना में महिलाओं को हर महिने रकम देने पर भी प्रश्न उठाया.





