‘स्वराज्य धोक्यात आहे’ रचना पुरस्कृत

अमित भांडे का पुणे में गौरव

अमरावती/दि.7 – 17 वें छत्रपति संभाजी महाराज राज्यस्तरीय मराठी साहित्य सम्मेलन में विदर्भ के कवि अमित भांडे की रचना ‘स्वराज्य धोक्यात आहे’ का गौरव किया गया. जिले के अंजनगांव सुर्जी निवासी भांडे का अध्यक्ष संतोष नारायणकर, निमंत्रक किशोर टिलेकर, सूर्यकांत नामगुडे, स्वागताध्यक्ष विजया गायकवाड, उद्घाटक शरद गोरे की उपस्थिति में सम्मान किया गया. भांडे ने अपनी रचना वहां पढकर प्रस्तुत की. जिसमें सामाजिक विषमता और समस्याओं का उल्लेख हैं.

Back to top button