‘स्वर्णिमा रूपिणी योजना’ महिला उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर
पिछडा वर्गीय महिलाओं का 2 लाख रुपए कर्ज

धामणगांव रेलवे/दि.8 -केंद्र सरकार ने महिला उद्यमियों के लिए एक सुनहरा अवसर उपलब्ध कराते हुए शक्ति प्रदान की है. स्वर्णिमा रूपिणी योजना के अंतर्गत पिछडा वर्गीय महिलाओं को 2 लाख रुपए तक का कर्ज केवल 5 प्रतिशत ब्याजदर से दिया जाएगा. शुरुआत में निवेश न करते हुए स्वयं का व्यवसाय शुरु करने के लिए यह उत्तम अवसर है. सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय पिछडा वर्गीय वित्त व विकास महामंडल द्वारा यह योजना लागू की है.
केंद्र सरकार ने सामाजिक न्याय और सक्षमीकरण मंत्रालय के माध्यम से स्वर्णिमा योजना शुरु की है. जिसमें पिछडा वर्गीय महिला उद्यमियों को पांच प्रतिशत ब्याज दर से 2 लाख रुपए तक दिया जाता है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं में स्वावलंबन की भावना निर्माण करना और स्वरोजगार को बढावा देना, यह है. जिससे महिलाएं शुरुआत में कोई निवेश किए बिना अपना व्यवसाय शुरु कर सकेंगी, लाभार्थियों को दो लाख रुपए तक का कर्ज उपलब्ध कराया जाता है.
* किन महिलाओं को मिलेगा कर्ज?
स्वर्णिमा योजना यह केंद्र सरकार की योजना अंतर्गत पिछडा वर्गीय महिलाओं को स्वयं का व्यवसाय शुरु कर आर्थिक रूप से सक्षम बनाने मदद होती है.
* यह स्वरोजगार शुरु कर सकते है
कृषि सहित छोटे व्यवसाय, कारागीर और पारंपरिक व्यवसाय, तकनीकी और व्यवसायिक ट्रेडस्, परिवहन और सेवा क्षेत्र में स्वरोजगार शुरु कर सकते है.
* कहां करें आवेदन?
इच्छुक महिलाएं राज्य वाहिनीकृत एजन्सी (एसीए) के कार्यालय में जाकर स्वर्णिमा योजना के लिए आवेदन कर सकती है.
* इन दस्तावेज की जरूरत
आधार कार्ड, राशन कार्ड, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित प्रवर्ग के लिए), आवेदक का पासपोर्ट फोटो.
* पात्रता व शर्तें
पिछडा वर्गीय महिला उद्योजक इस योजना के लिए आवेदन करने पात्र है. महिला की आयु 18 से 55 के दौरान हो.
इस योजना के माध्यम से पिछडा वर्गीय महिला उद्यमियों को व्यवसाय शुरु करने के लिए सहायता मिलेगी.
-ज्योति पाटिल धामणगांव रेलवे





