किसानों को 18,500 रुपए प्रति हेक्टेअर की मिलेगी मदद

सांसद डॉ. बोंडे ने नुकसान भरपाई को किसानों के लिए बताया ऐतिहासिक

अमरावती /दि.8 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के किसानों हेतु 31,628 करोड रुपयों का पैकेज घोषित किया. इसके तहत सभी किसानों को 18,500 रुपए प्रति हेक्टेअर की सीधी मदद मिलेगी. इस नुकसान भरपाई को भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि, सीएम फडणवीस ने नुकसानग्रस्त क्षेत्रों का प्रत्यक्ष मुआयना करने के साथ ही किसानों की आंखों से आंसू पोछने का काम भी किया है.
आपदाग्रस्त किसानों हेतु राज्य सरकार की ओर से घोषित पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, महाराष्ट्र के अतिवृष्टि व बाढ प्रभावित किसानों हेतु राज्य सरकार ने बेहद आनंददायी पैकेज घोषित किया है. जिसके तहत 253 तहसीलो में न्यूनतम 65 मिमी बारिश का मानक लगाए बिना सहायता देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही बाढ में बह गई कृषि भूमि हेतु 47 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर की सहायता राशि के साथ ही नरेगा के जरिए 3 लाख रुपए की मदद की जाएगी. जिसके चलते किसानों को जमीन दुरुस्ती के लिए साढे 3 लाख रुपयों की निधि मिलेगी. इसके अलावा असिंचित खेती के लिए आज तक कभी भी इतना बडा पैकेज नहीं मिला. इस पैकेज के तहत किसानों को 18 हजार 500 रुपए प्रति हेक्टेअर की मदद मिलेगी. साथ ही मौसमी बागायती के लिए 27 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर, बागायती के लिए 32,500 रुपए प्रति हेक्टेअर की मदद के अलावा फसल बीमा के तौर पर 17 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर की सहायता मिलेगी. इतनी बडी नुकसान भरपाई आज तक किसी भी सरकार द्वारा नहीं दी गई और 18 हजार करोड रुपए का फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा घोषित करनेवाले सीएम देवेंद्र फडणवीस राज्य के पहले मुख्यमंत्री है, जिनके प्रति राज्य के सभी किसान निश्चित तौर पर आभार ज्ञापित कर रहे है.
सांसद बोंडे ने बताया कि, किसी भी तरह की आपत्ति व संकट के समय सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली राज्य सरकार तुरंत ही राज्य के नागरिकों के लिए दौडकर आगे आती है. जिसके तहत विगत दिनों हुई बाढ व बारिश जैसी आपदा के समय सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खुद राज्य के अलग-अलग इलाको में किसानों के खेतों पर पहुंचकर फसलों के नुकसान का जायजा लिया था और आपदा प्रभावित किसानों व नागरिकों को तुरंत सहायता देने हेतु आवश्यक कदम उठाने भी शुरु किए. सीएम फडणवीस द्वारा घोषित की गई सहायता आपदा प्रभावित किसानों, खेत मेजदूरों एवं मुसीबत में फंसे सभी लोगों को निश्चित तौर पर राहत देनेवाली है.

Back to top button