विदर्भ में 26 नगर पालिकों का अध्यक्ष पद ओबीसी के लिए आरक्षित

34 स्थानों पर ओपन प्रवर्ग को मौका

* चुनाव की धामधूम शुरु
नागपुर/दि.8 – राज्य की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को आरक्षण की घोषणा की गई. विदर्भ की 26 नगर पालिकाओं के नगराध्यक्ष पद ओबीसी के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 34 पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होंगे. इसमें एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण की घोषणा शामिल है.
अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित नगर पालिकाओं के अध्यक्ष क्रमशः घुग्घुस (महिला), डिगडोह (महिला), तेल्हारा (महिला), वानाडोंगरी (महिला), शेगांव, बुटीबोरी, आरमोरी, मलकापुर, चिमूर (महिला), देउलगांव राजा (महिला), कलमेश्वर, अंजनगांव सुर्जी, दिग्रस (महिला), आर्णी, जलगांव जामोद हैं.
अनुसूचित जनजाति के लिए यवतमाल (महिला), वरुड वणी (महिला), शेंदुरजनाघाट (महिला) का समावेश है. ओबीसी के लिए आरक्षित नगरपालिकाओं में तिरोडा, वाशिम, धामनगांव रेलवे (महिला) शामिल हैं. भद्रावती, खापा, वरोरा (महिला), मोर्शी (महिला), उमरेड (महिला), हिवरखेड (महिला), बालापुर (महिला), मंगरुलपीर, कन्हान-पिंपरी, रामटेक, मूल (महिला), बल्लारपुर (महिला), मलकापुर, मोहापा, तुमसर, अकोट (महिला), ब्रह्मपुरी, दर्यापुर, काटोल (महिला), गोंदिया, वर्धा, देसाईगंज (महिला) पुलगांव (महिला) शामिल है.
ओपन प्रवर्ग के लिए आरक्षित नगर पालिकाओं में अचलपुर (महिला), पवनी (महिला), मोवाड (महिला), खामगांव (महिला), गढचिरौली (महिला), भंडारा (महिला), बुलढाणा (महिला), कारंजा (महिला), नांदुरा (महिला), सावनेर (महिला), आर्वी (महिला), साकोली (महिला), कलंब (महिला), चांदूर रेलवे (महिला), चांदूर बाजार (महिला), सिंधी रेलवे (महिला), उमरखेड (महिला), पुसद, गडचांदुर, रिसोड, पातुर, चिखली, मेहकर, दारव्हा, देवली, नरखेड, राजुरा, सिंदखेडराजा, वाडी, कामठी, पांढरकवडा, घाटंजी, मुर्तिजापुर, चिखलदरा का समावेश है.
* सीधे चुनाव के कारण कडा मुकाबला
नगराध्यक्ष पद के आरक्षण की घोषणा होते ही स्थानीय निकाय चुनाव की धामधूम शुरू हो गई है. चूंकि, नगराध्यक्ष पद का चुनाव सीधे जनता से होगा, इसलिए इस बार के चुनाव बेहद रोमांचक होंगे. इस घोषणा के बाद, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सदस्य पदों के आरक्षण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ऐसे में सभी दलों को अपनी रणनीति बदलनी होगी.
* प्रस्थापित लोगों का सपना हुआ चकनाचूर
नगर पालिका अध्यक्ष पद के आरक्षण ड्रॉ के कारण कई जिलों में शहरी राजनीति में बडा उलटफेर हुआ है, और कई स्थापित लोगों के सपने चकनाचूर हो गए हैं. इस फैसले से साफ हो गया है कि नगर पालिका में महिलाराज’ आएगा. नतीजतन, कई महीनों से अध्यक्ष पद की तैयारी कर रहे कई दिग्गजों को अब इंतजार करना होगा, राजनीतिक दलों को अब योग्य और लोकप्रिय महिला उम्मीदवारों की तलाश करनी होगी. राजनीति के सबसे महत्वाकांक्षी नेताओं को अपने गृह मंत्री’ मैदान में उतारने होंगे. इससे चुनाव और भी रोमांचक होने के संकेत है.

Back to top button