अकोला में खुलेगा अमरावती विवि का उपकेन्द्र

मंत्रालय की बैठक में दिए निर्देश

* 45 % छात्र-छात्राएं 3 जिलों के
अमरावती/ अकोला/ दि. 8- संत गाडगेबाबा अमरावती विश्व विद्यालय का उपकेन्द्र अकोला में शुरू करने का मार्ग लगभग स्पष्ट हो गया है. मंगलवार को इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल द्बारा अकोला के बीजेपी विधायक रणधीर सावरकर की पहल से आहूत की गई थी. जिसमें स्पष्ट संकेत मिले कि विद्यापीठ का उपकेन्द्र अकोला में स्थापित किया जाए. बैठक में उच्च शिक्षा संचालनालय के निदेशक शैलेश देवलनकर ऑनलाईन उपस्थित थे. जबकि अमरावती विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे और उपसचिव अशोक मांडे उपस्थित थे.
बैठक में विधायक सावरकर ने अकोला में उपकेन्द्र शुरू होने से महाविद्यालय, छात्र-छात्राएं और अभिभावकों को सुविधा होने का दावा किया. उन्होंने सदन को बताया कि अकोला, बुलढाणा और वाशिम जिले के 221 कॉलेजेस के अमरावती विवि से संलग्न रहने एवं विवि के 45% छात्र-छात्राएं इसी क्षेत्र से होने के कारण उपकेन्द्र शीघ्र स्थापित होना चाहिए. उन्होंने उपकेन्द्र के लिए जगह के बारे में भी सुझाव दिए. जिस पर उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने अधिकारियों को उपयुक्त स्थान की खोज के निर्देश दिए. फलस्वरूप स्पष्ट हो गया कि अमरावती विवि का उपकेन्द्र अकोला में शुरू होने जा रहा हैं. मंत्री महोदय ने उपकेन्द्र शुरू करने विद्यापीठ स्तर पर आगे की कार्रवाई और प्रारूप तैयार करने के लिए तीन अधिकारियों की समिति गठित करने के भी निर्देश दिए. एक सप्ताह के अंदर यह समिति तैयार हो जायेगी. बता दें कि अकोला अथवा वाशिम में विद्यापीठ के उपकेन्द्र की डिमांड वर्षो से हो रही थी. जिसे अब साकार किया जा रहा है. हजारों विद्यार्थियों को उपकेन्द्र से लाभ होगा.

Back to top button