मनपा का पक्षी प्रेमियों से अनुबंध
अगले माह शहर में भव्य सम्मेलन

* पूरे वर्ष चलेंगे जनजागृति कार्यक्रम
अमरावती /दि.8 – माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत अमरावती पालिका ने वाइल्ड लाईफ एंड एनवारमेंट कंझरवेशन वेक्स केे साथ अनुबंध किया हैं. अगले माह पक्षी प्रेमी सम्मेलन के साथ ही अमरावती के सिटी बर्ड का चयन भी किया जाएगा. जैव विविधता को लेकर जनजागृति कर पर्यावरण संबंधित प्रमुखों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. इस प्रकार के निर्णय मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक और वेक्स पदाधिकारियों के साथ हुई चर्चा में किए गए. इस समय वेक्स के सचिव डॉ. जयंत वडतकर ने हस्ताक्षर किए. उपायुक्त नरेंद्र वानखेडे, पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, डॉ. मंजूषा वाठ, डॉ. श्रीकांत वर्र्हेकर, एड. राजमेहर निशाने उपस्थित थे. उल्लेखनीय हैं कि आगामी 1 और 2 नवंबर को अंबानगरी में महाराष्ट्र पक्षी मित्र सम्मेलन होने जा रहा हैं. जिसमें समस्त राज्य से पक्षी प्रेमी, विशेषज्ञ, संवर्धन कार्यकर्ता सहभागी होंगे.





