खस्ताहाल सडक पर तत्काल डामरीकरण किया जाए
रायुकां ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

* उडान पुल के कारण सडकों की हुई दुर्दशा
अमरावती/दि.8 – राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर अमरावती नागपुर रोड पर उडानपुल के दोनों ओर सर्विस रोड की खुदाई की जाने से यातायात में भारी बाधा उत्पन्न हुई है. चूंकि यह सडक सभी प्रकार के वाहनों के लिए व्यस्त महामार्ग है, इसलिए सडक की खराब स्थिति के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. इसलिए, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस अमरावती शहर की ओर से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर इस सडक की तत्काल मरम्मत और दोनों तरफ डामरीकरण की मांग की गई.
ज्ञापन में कहा गया है कि अमरावती-नागपुर रोड पर रिंग रोड के सामने बाईपास पर उडानपुल का काम चल रहा है. उडानपुल निर्माण स्थल पर की जा रही खुदाई और सडक से लगातार निर्माण सामग्री के परिवहन के कारण, यह सडक बेहद जर्जर हो गई है. चूंकि यह सडक अमरावती शहर में प्रवेश मार्ग है, इसलिए मोर्शी, तिवसा और वरुड तहसील के नागरिकों को अमरावती में प्रवेश करने के लिए इस मार्ग का उपयोग करना पडता है. साथ ही, इस मार्ग पर बिजीलैंड-सिटीलैंड व्यापारी संकुल हैं, इसलिए लगभग दो हजार व्यापारियों और श्रमिकों को हर दिन इस मार्ग से आना-जाना करना पडता है. हालांकि, सडक की खराब स्थिति के कारण किसानों, दुग्ध व्यवसायी, व्यापारियों, श्रमिकों, छात्रों और यात्रियों को असुविधा उठानी पड रही है। इसके साथ ही सभी प्रकार के यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो रही है और किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इसके लिए अमरावती-नागपुर मार्ग पर बाईपास रिंग रोड के पास तत्काल डामरीकरण करने की मांग ज्ञापन में की गई. ज्ञापन देते समय राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस अमरावती जिला (शहर) अध्यक्ष ऋतुराज राजेंद्र राऊत, पूर्व अध्यक्ष व मार्गदर्शक प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, मनीष पाटिल, मयूर झांबानी, अभिषेक हजारे, आकाश हिवसे, प्रमोद धनाडे, संकेत बोके, मनीष फाटे, प्रथमेश बोके, मोईन खान, जयेश सोनोने, प्रथमेश गवई, वैभव मोरे, गोपाल बनसोड, अक्षय चव्हाण, आदित्य गुप्ता, अमान खान, पंकज शर्मा, शुभम पांडे, राहुल इंगोले, अमोल गुल्हाने, रोहन तायडे, अमन गुडधे, सोमेश्वर रोहनकर, तेजस पोटे, आदेश भोकरे, उज्वल पांडे, पलाश इंगले, वैभव वर्हाडे, शिवराज पाटिल, सार्थक खोरगडे, मानस गवई, अभिजीत लोयटे आदि सहित राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा सहयोगी प्रमुखता से उपस्थित थे.





